Toppers Helicopter Ride : 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराई हेलीकाप्टर की सैर, बच्चों ने कहा- शहर दिखा खेल मैदान जैसा
रायपुर। Toppers Helicopter Ride राजधानी में शनिवार सुबह माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई। खुद शिक्षा मंत्री प्रतिभावान बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। मंत्री ने भी बच्चों के साथ हेलीकॉप्टर राइड की और उन्हें इस दौरान बातचीत की। टापर्स को सुबह 7 बजे से रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकॉप्टर राइड करानी शुरू की गई। इस दौरान टॉपर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई। 88 टॉपर्स को कुल 15 राउंड में हेलीकॉप्टर राइड पूरा करा गया।
Toppers Helicopter Ride मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Toppers Helicopter Ride छत्तीसगढ़ सीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि होनहारों बच्चों की ऊंची उड़ान। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराया गया। मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर जॉयराइड का वादा किया था। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 2023 की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 78 छात्र “मस्ती की उड़ान” भर रहे हैं।
बहुत मचा आया
Toppers Helicopter Ride 12वीं टॉपर झरना साहू, रायपुर ने बताया हेलीकॉप्टर से जॉयराईड करने में बहुत मजा आया। ऊपर से जब हम नीचे देख रहे थे तो हर चीज छोटा नजर आ रहा था। मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोग बौने दिख रहे थे। मॉल और होटल देखें, फर्स्ट अनुभव था और बहुत बढ़िया था।
फॉलो कारों क्लिक करो
हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के बाद 12वीं की मेधावी छात्रा प्रिया नोहरा जिला मनेंद्रगढ़ ने बताया कि बहुत एन्जॉय किया। बहुत मजा आया। रायपुर को आसमान से देखा, बहुत सुंदर है। पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन देखकर अच्छा लगा। हेलीकॉप्टर से फर्स्ट टाइम सैर की हूं। आसमान से शहर खिलौने की तरह दिख रहा था।
बच्चों के परिवार के बारे में ली जानकारी
स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि बच्चों का चेहरा देखकर बड़ा आनंद आ रहा था। उनके चेहरे खिले हुए थे। मन में जानने की इच्छा थी। कई सवाल पूछ रहे थे, मैंने उनसे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री टेकाम ने कहा, ये बच्चे किसी ब्रांड अंबेसडर से कम नहीं है, क्योंकि ये आज राइड करते जा रहे हैं। अपने दोस्तों, अपने परिवार के बच्चों को मोटिवेट करेंगे।
शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा कि अच्छे से पढ़े, ताकि उनका सम्मान भी होगा। साथ ही प्रदेश की सरकार उनको आसमान में हेलीकाप्टर से घुमाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने का यह दूसरा साल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों से वादा किया था कि जो बच्चे टॉप करेंगे उनको आसमान में उड़ाएंगे। अब टॉपर आसमान में उड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़े- NIRF Ranking : ओवरऑल रैंकिंग में IIT मद्रास पहले नंबर पर, विवि में IISc बैंगलोर