Quick Feed

कंबोडिया में साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को मुक्त कराया गया

कंबोडिया में साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को मुक्त कराया गयाकंबोडिया में नौकरी के नाम पर साइबर अपराध में फंसे 14 भारतीयों को नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास से मिली सूचना के आधार पर उस देश की कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने मुक्त कराया है.दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने 650 से अधिक भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने और वापस भेजने में मदद की है, जो नौकरी के नाम पर झांसों में फंसे थे.दूतावास ने कहा, ‘हाल में, दूतावास ने कंबोडियाई पुलिस को विशिष्ट सुराग प्रदान किए, जिससे 14 अतिरिक्त भारतीय पीड़ितों को छुड़ाया जा सका.’भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, ‘इन व्यक्तियों की देखभाल वर्तमान में कंबोडिया के सामाजिक मामलों और युवा पुनर्वास मंत्रालय के समन्वय में काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन द्वारा की जा रही है.’

दूतावास ने शनिवार को कहा कि उसने 650 से अधिक भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने और वापस भेजने में मदद की है, जो नौकरी के नाम पर झांसों में फंसे थे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button