स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
कवर्धा : पंडरिया विधायक भावना बोहरा ग्राम सेमरुहा पहुँचकर मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। बता दें बहपानी में हुए भीषण सड़क हादसे में 19 लोगो की मौत हुई थी, सभी हादसे में अपनी जान गवाने वाले 19 आदिवासियों के परिवारों के बच्चे को भावना बोहरा ने गोद लेने की घोषणा की, भावना बोहरा ने 24 बच्चो के शिक्षा, विवाह, व रोजगार तक कि सारी जिम्मेदारी वे स्वयं भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से उठाएगी। इस हादसे में बच्चो के सर से परिजनों का साया उठ गया है जिनके माता पिता ने इस हादसे में अपनी जान गवाई है उनके परिजनों की भूमिका निभाने की कोशिश की।
बता दें तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगो का पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगो की मौत हुई थी, एक ही परिवार के 11 लोगो ने जान गवाई थी, विधायक भावना ने घायलों से भी जिला अस्पताल में जाकर मुलाकात की , सभी घायलों का हाल चाल पूछा, यथा संभव हर मदद करने का आश्वासन दिया।