स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के मतदान के 11 बजे तक के अनुमानित मतदान प्रतिशत का आँकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। इसके अनुसार उत्तर बस्तर में 33.35%,कबीरधाम में 22.15 फ़ीसदी,कोंडागांव में 29.96 फ़ीसदी,खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 24.73 फ़ीसदी,दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 23.15 फ़ीसदी,नारायणपुर में 21.60 फ़ीसदी,बस्तर ( जगदलपुर ) में 16.90 फ़ीसदी, बीजापुर में 9.11 फ़ीसदी, मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में 33 फ़ीसदी, राजनांदगाँव में 19.99 फ़ीसदी और सुकमा में 12.39 फ़ीसदी अब तक मतदान हुआ है।
सुकमा के मतदान केंद्र 195 के पास फ़ायरिंग
बता दे सुकमा ज़िले के कोंटा विधानसभा के मतदान क्रमांक 195 से क़रीब दो सौ मीटर दूर माओवादियों ने फ़ायरिंग की, जिसका जवाब डीआरजी जवानों ने दिया है। यह अंदरूनी क्षेत्र का मतदान केंद्र है जिसे सड़क किनारे शिफ़्ट किया गया है। यहाँ दुरमा और मेहता के ग्रामीण मतदाता हैं। सुकमा से हमारे सहयोगी ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया है कि, फ़िलहाल मतदान केंद्र पर कोई मतदाता नहीं है।