Quick Feed

NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्र

NDA सरकार 3.0 के तहत मोदी मंत्रिमंडल के 30 मंत्री आज लेंगे शपथ : सूत्रगठबंधन की मजबूरियां एनडीए सरकार (NDA Government) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 मंत्रिमंडल की संरचना को आकार देंगी, जिसमें बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ नहीं लेगा, लेकिन करीब 30 मंत्री शपथ लेंगे. पूरे मंत्रिमंडल में 78 से 81 तक मंत्रियों की संख्या होने की उम्मीद है. सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी दी है.प्रधानमंत्री मोदी के बाद सरकार के शीर्ष मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री भी शामिल होंगे. यह सभी मंत्रालय भाजपा के पास ही रहेंगे. जिन अन्य लोगों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें वे लोग शामिल होंगे जिन्हें इस्पात, नागरिक उड्डयन और कोयला जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के मंत्रालय सौंपे गए हैं.शपथ ग्रहण समारोह का आधिकारिक समय शाम 7.15 से 8 बजे है, यानी यह 45 मिनट तक चलेगा. शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज सुबह से ही सरकार की ओर से फोन आने की उम्मीद है.बीजेपी 10 साल में पहली बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने से चूक गई है और इसका सीधा असर शपथ ग्रहण समारोह और मंत्रिमंडल की बनावट पर भी दिखेगा. सहयोगी दल, खास तौर पर चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एक से अधिक मंत्री पद के लिए दबाव बना रहे हैं. अन्य दलों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की जरूरत होगी.बीजेपी और प्रधानमंत्री मंत्रियों की संख्या कम करने की योजना बना रहे थे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट के तीसरे चरण में बहुत कम सदस्य एक से अधिक विभाग संभालेंगे.शपथ लेने वाले नेताओं में बीजेपी के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इनमें से कुछ को अहम मंत्रालय मिलने की संभावना है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टीडीपी को चार और जेडीयू को दो मंत्री पद मिलने की संभावना है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे सभी आज शपथ ग्रहण करेंगे.

गठबंधन की मजबूरियां एनडीए सरकार (NDA Government) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3.0 मंत्रिमंडल की संरचना को आकार देंगी, जिसमें बहुत कम मंत्री एक से अधिक विभाग संभालेंगे. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button