Quick Feed

दहला रहीं घर में 2 बच्चों समेत 5 लाशें, बिहार के भागलपुर में पत्नी कातिल या फिर पति?

दहला रहीं घर में 2 बच्चों समेत 5 लाशें, बिहार के भागलपुर में पत्नी कातिल या फिर पति?बिहार के आरा के एक मॉल से शुरू हुई पंकज और नीतू की कहानी आगे चलकर इतना भयानक रूप ले लेगी, इसके बारे में उन दोनों ने सपने में भी नहीं सोचा था. नीतू फिलहाल बिहार पुलिस में बतौर सिपाही भागलपुर के एसएसपी कार्यालय की आरटीआई शाखा में तानत थी. नीतू पर आरोप है कि उसने पहले अपने दोनों बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या की और बाद में अपनी सास का भी गला रेत दिया. पुलिस के अनुसार नीतू ने इस घटना को अपने सरकारी क्वार्टर में अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी जब पंकज (नीतू के पति) को मिली तो उसने नीतू की गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी से झूल गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को मौके स सुसाइड नोट मिला है जिसमें पंकज ने नीतू के किसी दूसरे संबंधन होने का शक भी जताया है. 2015 से ही एक दूसरे से प्यार करते थे नीतू और पंकजनीतू और पंकज को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि वह  साल 2015 का था जब पहली बार नीतू और पंकज आरा एक मॉल में नौकरी करते हुए एक दूसरे से पहली दफा मिले. फिर साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हुआ है. इसके बाद नीतू की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई और वह सिपाही बन गई. अलग-अलग जगह नौकरी करते हुए भी दोनों के बीच किसी तरह की कोई दूरी नहीं आई. और आखिरकार दोनों ने तमाम सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक दूसरे से शादी की.दोनों के दो बच्चे हुए. और पंकज नीतू के साथ ही भागलपुर में उसे मिले सरकारी क्वाटर में साथ रहने लगा.पुलिस को पति पर भी है हत्या का शकमामले की जांच कर रही पुलिस की टीम का कहना है कि जब तक मामले की जांच पूरी ना हो जाए तब तक पक्के तौर पर यह कह पाना कि बच्चों और नीतू की सास की हत्या नीतू ने ही की है थोड़ी जल्दबाजी होगी. पुलिस की टीम इस मामले को दूसरे एंगल से भी जांच रही है. जिसके तहत शक की सुई नीतू के पति पंकज पर भी है. मामले की जांच के दौरान पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बच्चों और बुजुर्ग महिला की हत्या नीतू की जगह पंकज ने ही तो नहीं की. पंकज को था नीतू पर शक पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतू के पति को उसपर शक था. पंकज को पता चल गया था कि नीतू का अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर नीतू और पंकज के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था. कुछ दिन पहले भी नीतू और पंकज के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पंकज फिलहाल बेरोजगार था और नीतू उसे इसी बात को लेकर ताने देती थी. दूध वाले ने बताई हत्या के बातनीतू के सरकारी क्वाटर में क्या कुछ हुआ इसका पता उसके पड़ोस में रहने वालों को तब तक नहीं चला था जब तक नीतू के घर दूध देने वाले उसके घर की खिड़की से अंदर नहीं झांका था. दूधवाले ने जब काफी देर तक दरवाजा ना खोले जाने के बाद खिड़की से अंदर देखा तो उसे पहले नीतू की सास का शव खून से लथपथ दिखा था. इसके बाद ही उसने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग नीतू के घर पहुंचे. इसके बाद ही पुलिस को घटना की सूचना दी.फोन आने पर पति करता था शकपुलिस के अनुसार अभी तक की छानबीन में पता चला है कि नीतू का पति पंकज नीतू के पास आने वाले फोन को लेकर बहुत हंगामा करता था. आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिक को बताया कि कई बात को पंकज की मां ने पति पत्नी के बीच हो रहे इस झगड़े को शांत करवाया था. बताया जाता है कि पंकज नीतू के वक्त बेवक्त ड्यूटी पर जाने से भी परेशान था. अलग-अलग कमरों में मिले शवरेंज डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि नीतू के क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा गया. उसके बाद जब हमारी टीम अंदर पहुंची तो अंदर जो दिखा वो रूह कंपा देने वाला था. अंदर के गेस्ट रूम में बेड पर नीतू की सास का शव पड़ा मिला. नीतू की सास पर चाकू से हमले के अलावा ईंट से भी हमला किया गया था. आगे बढ़ने पर किचन के सामने-वाले बरामदे पर नीतू कुमारी के पति पंकज कुमार सिंह का शव फंदे से लटका मिला. बरामदे से सटे कमरे में नीतू के बेटे  शिवांश (6) और बेटी सलोनी (3) का शव पड़ा मिला. पुलिस की टीम को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है. 

बिहार पुलिस फिलहाल एक नए एंगल की भी जांच कर रही है. मामले की जांच कर रही टीम के अनुसार जांच पूरी होने तक ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि बच्चों और बुजुर्ग महिला की हत्या नीतू ने ही की है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button