पहलगाम आतंकी हमले पर RSS सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की प्रतिक्रिया: मृतकों को श्रद्धांजलि, सभी दलों से एकजुट होकर भर्त्सना का आग्रह

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए नृशंस आतंकी हमले की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस हमले को अत्यंत निंदनीय और संतापजनक बताया है। अपने बयान में सरकार्यवाह होसबाले ने हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
उन्होंने कहा कि यह पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमला हमला देश की एकता और अखंडता पर एक गंभीर प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

“जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे। तथा सरकार इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए।”
-दत्तात्रेय होसबाले,
सरकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं से निवेदन किया कि वे अपने मतभेदों को किनारे रखकर इस कायरतापूर्ण कृत्य की एकजुट होकर भर्त्सना करें। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराए तथा हमले के दोषियों को शीघ्र दंडित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
पहलगाम (Pahalgam) का यह हमला एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, और देशभर में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया देखी जा रही है।