स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!9 to 5 Job Ends: 9 टू 5 वाली जॉब को हमेशा से बेस्ड नौकरी कहा जाता है. टाइमिंग के हिसाब से भी यह नौकरी बेस्ट मानी जाती है. वहीं लिंक्डइन के को-फाउंडर ने रीड हॉफमैन ने साल 2034 तक 9 टू 5 जॉब के खत्म होने की भविष्यवाणी की है. लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन की यह भविष्यवाणी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में जारी एक वीडियो क्लिप में हॉफमैन ने कहा कि वे देख रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के कार्यबल में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है और दुनिया में पारंपरिक नौकरी व्यवस्था को खत्म कर रहा है. रीड हॉफमैन ने कहा कि जरूरी नहीं कि भविष्य में लोगों को नौकरियां मिले बल्कि वह गिग इकॉनमी में भाग ले. इसका मतलब है कि आप अनुबंध के तहत कई क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों के साथ काम करेंगे. अधिक पारंपरिक पदों की तुलना में इस तरह से नौकरी की सुरक्षा कम हो सकती है. भले ही यह आपको अधिक लचीलापन और अधिक विकल्प प्रदान करता हो.

9 to 5 Job Ends: 9 टू 5 वाली जॉब को हमेशा से बेस्ड नौकरी कहा जाता है. टाइमिंग के हिसाब से भी यह नौकरी बेस्ट मानी जाती है. वहीं लिंक्डइन के को-फाउंडर ने रीड हॉफमैन ने साल 2034 तक 9 टू 5 जॉब के खत्म होने की भविष्यवाणी की है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button