स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
नारायणपुर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है।
भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा दी गई है, जिससे वयोवृद्ध एवं दिव्यांगजनों ने आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में 85 वर्श से अधिक आयु वर्ग के 32 तथा 14 दिव्यांग मतदाता है।
मतदान केन्द्र क्रमांक 53 चांदनी चौक की 93 वर्शीय विजया देवी सुराना, केन्द्र क्रमांक 45 बंगलापारा की 87 वर्शीय सूरजबती नेताम, केन्द्र क्रमांक 56 पटेलपारा की 86 वर्शीय चंपादेवी भट्टाचार्य सहित नारायणपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कुल 46 मतदाताओं ने डाकमत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
93 वर्शीय विजया देवी सुराना ने चुनाव आयोग की होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए आयोग का आभार जताया तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए खुश हुई और भावुक होकर बताया कि मैं पिछले 7-8 वर्शों से चलने फिरने में असमर्थ हूं। मतदान दल द्वारा मेरे घर में आकर मतदान कराया गया जिससे मैं खुद को 93 वर्श होने के बाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाने के लिए खुशनसीब मानती हूं।