Quick Feed
कौन कहता है पैसे पेड़ पर नहीं लगते…! फल और फूल, दोनों से हो रही बंपर कमाई
कौन कहता है पैसे पेड़ पर नहीं लगते…! फल और फूल, दोनों से हो रही बंपर कमाईघने जंगल से लेकर मैदानी इलाकों तक दिखने वाले महुआ का पेड़, साल-दर-साल आमदनी का जरिया होता है. एक बार महुआ का पेड़ तैयार हो जाए तो फिर लंबे समय तक इससे कमाई आती रहती है. गर्मी के मौसम में ही इस पेड़ के फूल गिरते हैं, जिससे शराब से लेकर बिस्किट तक तैयार की जाती है.
घने जंगल से लेकर मैदानी इलाकों तक दिखने वाले महुआ का पेड़, साल-दर-साल आमदनी का जरिया होता है. एक बार महुआ का पेड़ तैयार हो जाए तो फिर लंबे समय तक इससे कमाई आती रहती है. गर्मी के मौसम में ही इस पेड़ के फूल गिरते हैं, जिससे शराब से लेकर बिस्किट तक तैयार की जाती है.