Bade Miyan Chote Miyan Review: कैसी है अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां, FDFS देखने गए यूजर्स ने दिया रिव्यू
Bade Miyan Chote Miyan Review: कैसी है अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां, FDFS देखने गए यूजर्स ने दिया रिव्यू Bade Miyan Chote Miyan Social Media Review: टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के मौके पर वर्ल़्डवाइड रिलीज हो गई है. हालांकि इस दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान भी टक्कर देने बॉक्स ऑफिस पर उतरी है. इसी बीच बड़े मियां छोटे मियां का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस और दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया है. आइए आपको बताते हैं BMCM के लिए कैसा है एक्स व्यूअर्स का रिएक्शन…एक यूजर ने लिखा, बड़े मियां छोट मियां के साथ पूरा हुआ. क्या शो है अली अब्बास ज़फ़र, मैसिव प्योर मास इंटरवल के साथ 5 से 6 मास्ट बोल्ड प्योर एक्शन . अक्षय कुमार आप एक्शन क्लाइमेक्स में भगवान हैं ग्रैंड प्योर लिट. फास्ट स्क्रीनप्ले और आकर्षक फैन स्टफ एक मास फिल्म है. Done With #BadeMiyanChoteMiyan What a Show @aliabbaszafar ???? Massive Pure mass Interval Block with 5-6 Mass and bold Pure Raw Action Stuff @akshaykumar You are god in Action Climax is Grand Pure LIT ?Fast Screenplay and Engaging Full of Fan stuff a Mass Film .⭐⭐⭐⭐? pic.twitter.com/x6DCWDNBBf— Atul Singh Shanu ? (@Mafiya_Singh11) April 11, 2024दूसरे यूजर ने ऑडियंस का रिव्यू देते हुए रिव्यू शेयर किया है. वहीं फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. #BadeMiyanChoteMiyan public reaction theatre blockbuster loading #AkshayKumar? sir ❤️ pic.twitter.com/mQCVqdMAPf— GABBAR (@GABBAR07AKKI) April 11, 2024तीसरे यूजर ने फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिलने की बात कही है. इसके अलावा फिल्म को शुद्ध एक्शन एंटरटेनर बताया है. Public review for #BadeMiyanChoteMiyan ?Overall super positive reviews ? pure action entertainer ? #BMCMReview #BadeMiyanChoteMiyan#AkshayKumar #TigerShroffpic.twitter.com/axRHx9d6IV— Akki_Superfan?RJ (@akkian_lifetime) April 11, 2024फिल्म की बात करें तो पहले बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के दिन कर दिया गया है. फिल्म के निर्देशन अली अब्बाज जफर हैं, जिसका बजट 300 से 350 करोड़ का बताया जा रहा है.G jalne walo ki aur jalegi ye dekh kr #MaidaanReview #BadeMiyanChoteMiyan https://t.co/lgpJ1o7ZUO— rajeev@king (@RjSaroj3) April 11, 2024मूवी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि अब देखना होगा कि बड़े मियां छोटे मियां पॉजीटिव रिव्यू के साथ पहले दिन कितने करोड़ का ओपनिंग करती है. The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान