Live Updates: “लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव होते देखा”: पीयूष गोयल ने की प्रधानमंत्री की प्रशंसा
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के घोषणा पत्र पर बात करते हुए कहा कि जिनके बारे में कोई बात नहीं करता, पीएम मोदी उनके बारे में बात करते हैं, उनकी पूजा करते हैं. जिस तरह से पीएम मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सप्ताह के 7 दिन, 24 घंटे काम करते हैं. लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव को संभव होते देखा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान के तहत आज केरल में प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने त्रिशूर जिले के अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम में चुनाव प्रचार के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा केरल कह रहा फिर एक बार मोदी सरकार. इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा की यात्रा करेंगे. यह मोदी का राज्य का छठा दौरा है.ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Iran Israel Tension) चरम पर है. इस बीच ईरान ने संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में कहा कि इजरायल पर हमला करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में इजरायल ने भी कहा है कि वह समय आने पर माकूल जवाब देता.सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नौ अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज सुनवाई करेगा. उधर, सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है. सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी एक हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है.दिनभर की ताजा खबरों के लिए बने रहें NDTV के साथ…LIVE UPDATES….