राज किरण की बेटी के सिंपल लुक पर फिदा हुए फैन्स, 30 साल से लापता हैं एक्टर, पुलिस-जासूस ढूंढने में रहे नाकाम
राज किरण की बेटी के सिंपल लुक पर फिदा हुए फैन्स, 30 साल से लापता हैं एक्टर, पुलिस-जासूस ढूंढने में रहे नाकामअस्सी के दशक की मूवीज के फैन हैं तो राज किरण नाम आपके लिए काफी जाना पहचाना नाम होगा. वो सादगी से भरी शक्ल, गहरी आंखें जिसमें एक साथ बहुत से जज्बात गोते लगाते नजर आते हैं. और दमदार एक्टिंग ही राज किरण की पहचान रही है. अस्सी के दशक में राज किरण ने फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़े तमाम बड़े कलाकार और बडे बैनर्स के साथ काम किया. कैरेक्टर रोल से लेकर लीड रोल और निगेटिव शेड्स में भी राज किरण ने खास पहचान बनाई. लेकिन फिर अचानक वो फिल्मी पर्दे पर नजर आना बंद हो गए. वो न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन से गायब हुए बल्कि अपने घर से भी गायब हो गए. वो कहां हैं, क्या कर रहे हैं, ऐसी बहुत सी खबरें आईं, जिस पर सफाई देने के लिए उनकी बेटी को ही आखिरकार सामने आना पड़ा.ये काम करती है बेटीराज किरण ने लाइम लाइट में रहते हुए भी कभी अपनी फैमिली लाइफ को दुनिया के सामने नहीं आने दिया. उनके गायब होने के बहुत समय बाद तक उनके परिवार के लोग सामने नहीं आए. लेकिन बार बार उनसे जुड़ी अफवाहें सतह पर तैरने लगी तो उनकी बेटी सबके सामने आईं. राज किरण की बेटी का नाम है ऋषिका महतानी. ऋषिका महतानी ने फिल्मी दुनिया से अलग अपने लिए जूलरी डिजाइनिंग का काम चुना है. वो ब्लॉगर भी हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव भी रहती हैं. ऋषिका महतानी बेहद खूबसूरत और दिलकश भी नजर आती हैं.राज किरण से जुड़ी अफवाहकरीब तीस साल से राज किरण गायब हैं. न्यू यॉर्क से अचानक राज किरण गायब हो गए थे. तब उन्हें ढूंढने के लिए उनकी फैमिली ने पुलिस और प्रायवेट डिटेक्टिव तक की मदद ली थी, लेकिन राज किरण नहीं मिले. बेटी के मुताबिक वो मेंटली परेशान थे और डिप्रेशन में जा चुके थे. ऋषिका की मम्मी और अंकल ने राज किरण को ढूंढने की खूब कोशिश की. फिर ये खबरें आने लगीं कि वो अटलांटा में मेंटल असायलम में है या किसी देश में ऑटो चला रहे हैं. ऐसी खबरों पर सफाई देने उनके परिवार को सामने आना पड़ा.