Ram Lalla Surya Tilak LIVE : अयोध्या में राम लला का हुआ सूर्यतिलक, दिखा अद्भुत नजारा
Ram Lalla Surya Tilak LIVE : अयोध्या में राम लला का हुआ सूर्यतिलक, दिखा अद्भुत नजाराRam Navami 2024 LIVE: देश में आज रामनवमी (Ram Navami 2024) मनाई जा रही है. इस मौके पर अयोध्या में आज राम लला का सूर्यतिलक हुआ. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त भी मंदिर प्रागण में मौजूद थे. इससे पहले रामनवमी के मौके पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी थी. उन्होंने इस अवसर को बेहद खास बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं. रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या (Ayodhya) एक अप्रतिम आनंद में है. 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है. यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है.एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी (Ram Janambhoomi) की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।उधर, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले सलमान खान के फॉर्म हाउस से लगभग 13 किलोमीटर दूर रायगढ़ में पनवेल शहर के पास एक घर किराए पर लिया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मकानमालिक से एक एग्रीमेंट भी साइन किया था. इसके तहत हर महीने साढ़े तीन हजार रुपये और एकमुश्त 10 हजार रुपये देने की बात तय की गई थी. सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की 12 टीमें गठित की गई थी. जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज से लेकर तमाम माध्यमों से इस मामले की जांच शुरू की और आखिरकार पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने बताया, ‘‘मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल को सूचना मिली कि आरोपी गुजरात में थे, जिसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए दो दलों का गठन किया गया.”Here are the LIVE updates on Ram Navami 2024 | Ram Navami Ayodhya LIVE: