स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2024 : जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप अंतर्गत अनोखी तरकीब निकाली गई है। पलायन करने वाले परिवारों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन वापस घर आकर मतदान करने की गुजारिश की जा रही है। बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची घर-घर जाकर दिया जा रहा है।
इस सर्वे के दौरान पलायन करने वाले ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है। स्नेह एवं अपनत्व के महौल में बीएलओ न केवल घर का हाल चाल पूछ रहीं है, बल्कि 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए विविध आयोजन किए जा रहे हैं तथा व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में मतदान जागरूकता के लिए स्वीप टीम द्वारा ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य किया जा रहा है।
जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु अनोखी तरकीब के अंतर्गत वीडियो कॉलिंग करते हुए मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से फोन करने का असर यह रहा है कि उनमें यह भावना जागृत हुई है कि वोट की कीमत है और हमें अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने अपने गांव-घर जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत करते हुए बीएलओ ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बेंदरकट्टा निवासी श्रीमती गैंदीबाई निषाद को फोन लगाकर कहा कि पलायन म गे हो कमाये खाये बर, त लोकसभा चुनाव म वोट दे बर 26 अप्रैल के आ जाहू। दुनो झन पति-पत्नी साथ म आहू। पर्ची ला घर म काकी मन ला दे दे हो।
आज बात हो गिस घर के अउ चुनाव के। गेंदीबाई निषाद ने 26 अप्रैल को मतदान के लिए गांव आने की सहमति दी। बीएलओ ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बम्हनीभांठा के धर्मेन्द्र यादव को आग्रह करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव हे। 26 तारीख के मतदान हे, तै ह 24 तारीख के गाड़ी म बइठ जाबे, बहु मन ला साथ म लाबे। बीएलओ ने इसी तरह ग्राम बम्हनीभांठा के कैलाश को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कहा कि कइसे हस। 26 तारीख के मतदान करे बर आना हे बाबू। फिर चले जाहू।
डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा, छुरिया विकासखंड के ग्राम, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बगई, रेंगाकठेरा, रीवागहन, पेंडरापानी, खुज्जी, जंतर, मोहड़, अर्जुनी, कोनारी, आसरा, रामपुर, भरेठा नवागांव, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम रवेली, अंजोरा सहित विभिन्न ग्रामों में बीएलओ द्वारा सक्रियतापूर्वक वीडियो कॉलिंग किया जा रहा है। वहीं विवाह वाले घर में मतदाता शपथ दिलाई जा रही है।