मुस्लिम महिला ने बालाजी बागेश्वर धाम सरकार के समक्ष स्वीकार किया सनातन धर्म
बोल छत्तीसगढ़। रायपुर के गुढ़ियारी में पहुंचे हैं महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी 17 जनवरी से 23 जनवरी तक गुढ़ियारी के मंगल भवन के पीछे रामलीला मैदान में बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम हो रहा है। बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 20 और 21 जनवरी को 9:30 से 3 घंटे का दिव्य दरबार लगा । आज शनिवार को ओडिशा के तीन लोगों ने धर्म वापसी करके सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की और एक मुस्लिम युवती ने भी हिन्दू धर्म को अपनाने की घोषणा करते हुए कहा कि सनातन धर्म श्रेष्ठ है। इसमें भाई बहन की शादी नहीं होती। तीन तलाक कहकर छोड़ नहीं दिया जाता। हिंदू धर्म में एक शादी को ही निभाया जाता है। मंच से महाराज ने सभी का स्वागत किया और मुस्लिम युवती ने यह भी कहा कि आज से मैं हिंदू धर्म की हो गईऔर मैं अपनी प्रेरणा से महाराज के दिव्या दरबार पहुंची हूं और बिना किसी दबाव के अपने स्वविवेक से आज सनातन धर्म अपना रही हूं। जिसके बाद युवती ने भगवान सीताराम की जयकारा भी लगाई।
वागेश्वर महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार में अपने दिव्य ज्योति से लोगों की समस्याओं को दिव्य शक्ति से देख कर समाधान कर रहे हैं,लाखों की भीड़ पंडाल में खचाखच भरा है वहां से किसी एक का नाम पुकार कर अपने पास बुलाया जा रहा है जो की वह व्यक्ति बिलकुल अनजान है,शास्त्री जी कह रहे हैं कि मैं सनातनी हूं और लोगों को जगाने का कार्य कर रहा हूं,कोई अंध विश्वास नहीं है यह हमारे हनुमान जी की कृपा है, लोगों की भविष्य बता रहे हैं बिना पूछे निदान भी कर रहे हैं ,करीबन 3 घंटे से यह दरबार चल रही है,लोग सोच रहे हैं कि कब हमारी नाम लेकर महाराज जी बुलाए और हमारी भी समस्या का समाधान हो,,,और महाराज ने जिन लोगो के ऊपर नेगेटिव शक्ति थी उसे मंच के माध्यम से फूंक मार कर भगाई।
समस्या पूछे बिना ही पहले ही कागज पर लिखा
इससे पहले दिव्य दरबार में महाराज ने अनेक भक्तों की अर्जी सुनी। उनकी समस्याओं को पूछे बिना ही पहले से ही कागज पर लिखकर रखा और समाधान करने बागेश्वर बाबा पर विश्वास रखने कहा।
पाखंडियों के मुंह पर बांधेंगे ठठरी, देंगे मुंहतोड़ जवाब
मालूम हो कि बागेश्वर धाम के महाराज पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुढ़ियारी में दिव्य दरबार लगाया। दरबार में अनेक श्रद्धालुओं को बुलाया और बिना उनसे पूछे उनकी समस्याओं को पर्ची पर लिखा। समस्याओं के समाधान के लिए बागेश्वर महाराज पर विश्वास रखने के लिए कहा। दरबार के जरिए महाराज ने नागपुर में उन पर लगाए गए भगोड़े के आरोप का जवाब दिया। साथ ही चुनौती दी कि यदि आजमाना हो तो शनिवार को लगने वाले दरबार में नागपुर के तथाकथित आरोप लगाने वाले लोग आ जाएं। महाराज ने कहा कि पाखंडियों के मुंह पर बागेश्वर महाराज ठठरी बांधेंगे। हम सनातन धर्म की अलख जगाने आए हैं और झंडा गाड़कर रहेंगे।
चमत्कार का दावा नहीं करते
महाराज ने कहा कि वे कोई चमत्कार का दावा नहीं करते। रायपुर वालो, अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के फेर में कभी मत पड़ना। पाखंडियों से दूर रहना। महाराज ने लगातार तीसरे दिन फिर कहा कि जिन पाखंडियों ने मुझ पर आरोप लगाया है, वे दरबार में आएं, आजमाएं, उन्हें पानी पिला देंगे।
हनुमान भक्ति अंधविश्वास हो तो भेज दें जेल
भारत के करोड़ो लोग श्रीराम, हनुमान की भक्ति करते हैं। यदि हनुमान की भक्ति करना अंधविश्वास है तो प्रत्येक भक्त को जेल भेज दो। भारतीय संविधान प्रत्येक व्यक्ति को अनुच्छेद 25के तहत सभी को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार प्रदान करता है। हम यदि सनातन धर्म की अलख जगा रहे तो क्या गलत कर रहे।