स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबू

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने पाया काबूपूर्वी दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार (21 अप्रैल) देर शाम 5.22 बजे अचानक आग लग गई. तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि लैडफिल साइट पर गैस फॉर्म होने से अचानक आग लग गई थी.अधिकारियों का कहना है कि आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. दमकल विभाग के अनुसार रविवार शाम लैंडफिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहले दो गाड़ियों को भेजा गया, हवा की वजह से आग बढ़ती चली गई. जिसके बाद 6 और गाड़ियों को भेजा गया. साथ ही निगम की मशीनों की सहायता से भी आग पर काबू पाया गया. कूड़े की वजह से दमकल को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रात 8 बजे दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.

दिल्ली की गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार को भीषण आग लग गई. यहां कूड़ा का पहाड़ आग से दहक उठा. एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि लैडफिल साइट पर गैस फॉर्म होने से अचानक आग लग गई थी.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button