स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

बिहार में पिता के लिए रोड शो करती दिखीं नेहा शर्मा, भागलपुर सीट पर लड़ रहे हैं चुनाव

बिहार में पिता के लिए रोड शो करती दिखीं नेहा शर्मा, भागलपुर सीट पर लड़ रहे हैं चुनावबॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma ) बिहार में एक रोड शो में हिस्सा लेती दिखीं. दरअसल, ‘तुम बिन-2’ और ‘क्रुक’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली नेहा शर्मा अपने पिता अजीत शर्मा के समर्थन में रोड शो कर रही थीं, जो कांग्रेस के टिकट पर भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके राजनीति में आने से जुड़ी अफवाहों के बीच नेहा ने स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपने पिता के लिए प्रचार कर रही हैं.View this post on InstagramA post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)नेहा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सहित बिहार के विभिन्न जिलों की अपनी यात्रा दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया. वह पारंपरिक सलवार कमीज पहने हुए थीं और जनता का अभिवादन और उन्हें वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करती हुई नजर आईं.View this post on InstagramA post shared by Neha Sharma ? (@nehasharmaofficial)रोड शो के दौरान पीरपैंती और कहलगांव में भारी भीड़ ने अभिनेत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.इसे लेकर 36 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे कहते हैं कि जब कोई आपको दिल में जगह देता है तो आप हमेशा के लिए वहीं रह जाते हैं. आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उससे मेरा दिल भर गया है. पीरपैंती और कहलगांव में स्वागत के लिए धन्यवाद, आपका प्यार सिर आंखों पर.एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री को भागलपुर में अपने पिता के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिखाया गया हैBihar, Bhagalpur: Bollywood actress Neha Sharma campaigns for Congress leader and father Ajeet Sharma in the Lok Sabha elections, participates in a roadshow. pic.twitter.com/yEhb4XoQQL— IANS (@ians_india) April 23, 2024भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है. इस सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले अजीत शर्मा का मुकाबला जेडीयू के अजय कुमार मंडल से है.

भागलपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है. इस सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले अजीत शर्मा का मुकाबला जेडीयू के अजय कुमार मंडल से है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button