स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
जांजगीर : जांजगीर-चांपा जिले में चुनई तिहार मतदान टोली घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु आमंत्रित कर रहे है। वही 29 अप्रैल से 6 मई तक डाक मतपत्र से अधिकारी-कर्मचारी लोकसभा चुनाव के लिए वोट कर सकते हैं। जिला ऑडिटोरियम में सुविधा केंद्र बनाया गया है, जिसमें पहले दिन 78 डाक मतपत्र और 7 ईटीपीबीएस के माध्यम से वोट मिले हैं।
जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। अधिकारियों, कर्मचारियों और अनुपस्थित अनिवार्य सेवा के निर्वाचन के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया है।
जांजगीर-चांपा जिले में आने वाले अकलतरा, जांजगीर-चांपा, पामगढ़, जैजैपुर (आंशिक), सक्ती (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षाबल, कोटवार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डाक मतपत्र से 78 अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, वहीं 7 ईटीपीबीएस के माध्यम से मिले हैं।