रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के साथ नहीं देखा होगा दादा राज कपूर का ये अंदाज, अनदेखा वीडियो वायरल
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के साथ नहीं देखा होगा दादा राज कपूर का ये अंदाज, अनदेखा वीडियो वायरलबॉलीवुड में कपूर परिवार का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इस परिवार हर जनरेशन के चश्मो चिराग का नाम लोगों को मुंह जुबानी याद है. ये एक बड़ा सा कुनबा है जिसकी चार पुश्ते बॉलीवुड पर राज कर रही हैं. इस बड़े से परिवार को आपस में बांध कर रखा है कि इनकी आपसी बॉन्डिंग और प्यार ने. जो कुछ पुराने वीडियोज में साफ नजर भी आती है. जिन्हें देखकर आप भी यही कहेंगे कि भले ही दौलत, शौहरत सब कुछ जी भरकर हो फिर भी ये परिवार रिश्ते नातों की वैल्यू करना और ज्वाइंट फैमिली की वैल्यू करना कभी नहीं भूला.भाई बहन की क्यूट बॉन्डिंगरेडिट पर कपूर परिवार का एक बेहद पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपूर परिवार के किसी बड़े बंगले के आंगन का ये नजारा है. जहां राज कपूर आराम से झूले पर बैठे हैं. उनके नजदीक ही दाने रखे हैं. ये दाने वो सामने आंगन में दौड़ लगा रहे मुर्गों और बतखों को खिला रहे हैं. इसी बीच वहां पर दो छोटे बच्चे आते हैं. अगर आप गौर से देखकर पहचान सकें तो एक बच्चा नन्हा रणबीर कपूर हैं और दूसरी हैं उनकी बहन रिद्धिमा कपूर. दोनों दौड़ते हुए आते हैं और अपने बाबा यानी दादा जी के पास से दाने उठा कर पक्षियों की तरफ फेंकने लगते हैं. फिर राज कपूर के पास बैठकर ही उनसे बातें करते हैं.Video of Raj Kapoor with Ranbir and Ridhima byu/Legitimate-Display27 inBollyBlindsNGossipप्यारी फैमिलीकपूर फैमिली का ये वीडियो देखकर रेडिट यूजर भी कपूर खानदान के इस प्यार और साथ की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत प्यारी और होलसम फैमिली है. आपको बता दें राज कपूर ऋषि कपूर के पिता हैं. इस नाते वो रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर के ग्रैंडफादर यानी की बाबा हुए. करिश्मा कपूर और करीना कपूर इन दोनों की चचेरी बहनें हैं.Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun