32 साल पुराने ‘बिन साजन झूला झूलूं’ पर थिरकीं मीनाक्षी शेषाद्रि, डांस देखकर लोग बोले – लगता ही नहीं 60 की हो गई दामिनी
मीनाक्षी शेषाद्रि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो साल 1992 की अपनी हिट फिल्म दामिनी के गाने ‘बिन साजन झूला झूलूं’ पर डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो किसी फैन की बनाई हुई है. वीडियो में ऊपर ओरिजनल डांस वीडियो है और दूसरी तरफ मीनाक्षी का आज का वीडियो है. दोनों ही वीडियो में आप उनके एक्सप्रेशन और अंदाज में कुछ भी फर्क नहीं है. उन्होंने इस तरह से डांस कॉपी किया कि एक एक स्टेप हूबहू एक जैसे लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने इन स्टेप्स को घोल कर पी लिया हो.फैन्स भी हो गए फिदामीनाक्षी का ये वीडियो फरवरी में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसे किसी फैन पेज ने बनाया था. वीडियो इतना वायरल हुआ कि शायद ही कोई ऐसा हो जिसने इंटरनेट पर इस वीडियो को ना देखा हो. सोशल मीडिया यूजर्स मीनाक्षी के अंदाज को देखकर खूब इंप्रेस हुए. वहीं कुछ तो ऐसे थे जो यकीन ही नहीं कर पाए कि वह मीनाक्षी ही हैं. एक फैन ने लिखा, जब आप शादी करके चली गई थी फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर तब आपने कोई वीडियो नहीं डाली. एक ने लिखा, ये तो माधुरी की टक्कर की थीं. एक फैन बोला, मेरी स्कूल की प्रिंसिपल ऐसी ही दिखा करती थीं. एक ने लिखा, ऋषि कपूर होते तो गाने में चार चांद लग जाते.View this post on InstagramA post shared by Erica fernandes? (@ejfxsparkles)सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मीनाक्षीमानाक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 299 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर ही अपनी इंस्टा फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालांकि फिल्मी पर्दे से वो दूर ही हैं.