“ऐसी क्रिएटिविटी…” : जब PM मोदी ने खुद के डांस का एडिटेड VIDEO को X पर किया रिपोस्ट
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए जारी चुनाव प्रचार के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो को रिपोस्ट किया. उस वीडियो में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा प्रधानमंत्री को एक बड़ी सभा में डांस करते हुए दिखाया गया है. पीएम मोदी ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया. चुनावी मौसम में ऐसी ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है!Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance.Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024बताते चलें कि पीएम मोदी ने जिस वीडियो को शेयर किया है वो किसी कृष्णा नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. साथ ही उसने लिखा है कि यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि ‘द डिक्टेटर’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएगा.वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी की तरह दिखने वाला कोई शख्स मंच पर पहुंचता है और वो लोगों के बीच डांस करता है. इस दौरान भीड़ में भारी उत्साह होता है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान जारी है. इस बीच मंगलवार को तीसरे चरण के लिए 94 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले फर्स्ट फेज में 102 सीटों पर और दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोट डाले गए थे. इस चरण के बाद देश में आधे से अधिक सीटों 284 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएंगे. जिन 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे वो 12 राज्यों में हैं. सबसे अधिक गुजरात में 25 सीटों पर वोट डाले जाएंगे वहीं कर्नाटक में 14, महाराष्ट्र में 11 सीटों पर मतदान संपन्न होगा. ये भी पढ़ें-: Third Phase Poll: क्या BJP दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन? देखें- कौन कितना है भारीदिल्ली LG ने केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, AAP ने कहा – एक और बड़ी साजिश