स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

“कराए गए थे सादे कागज पर दस्तखत “, संदेशखाली में महिला ने रेप की फर्जी शिकायत का लगाया आरोप

“कराए गए थे सादे कागज पर दस्तखत “, संदेशखाली में महिला ने रेप की फर्जी शिकायत का लगाया आरोप

संदेशखाली मामले को लेकर एक महिला ने बड़ा दावा किया है. इस महिला का आरोप है कि उससे जबरदस्ती एक सादे कागज पर उसके हस्ताक्षर लिए गए थे. महिला का दावा है कि उसके इसी हस्ताक्षर के आधार पर रेप की एक झूठी शिकायत दर्ज कराई गई. महिला के इस आरोप को लेकर पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए, संदेशखाली निवासी ने कहा कि जिस दिन राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम ने यहां का दौरा किया, तो उस दौरान पियाली नाम की एक महिला ने हमें अपनी शिकायतें साझा करने के लिए बुलाया. महिला ने कहा कि मैंने उन्हें बताया कि हमें 100 दिनों की नौकरी योजना के तहत पैसे नहीं मिले हैं. मुझे केवल वह पैसा चाहिए था और कोई अन्य शिकायत नहीं है. कोई बलात्कार नहीं हुआ. पियाली ने हमसे एक खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाए. इसके बाद ही मुझे यह पता चला कि मेरा नाम उन महिलाओं की सूची में शामिल हैं जिन्होंने टीएमसी नेताओं पर बलात्कार का आरोप लगाया है. 

महिला का आरोप है कि संदेशखाली की घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम ने यहां का दौरा किया था. उस दौरान ही उनसे खाली पेपर पर साइन कराया गया था. बता दें कि अब इस मुद्दे पर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हैं.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button