इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस में को-कंटेस्टेंट की बर्तन से बुरी तरह की थी पिटाई, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं फिल्म, अब कैमरे पर देखना हुआ मुश्किल
इस एक्ट्रेस ने बिग बॉस में को-कंटेस्टेंट की बर्तन से बुरी तरह की थी पिटाई, अक्षय कुमार के साथ कर चुकी हैं फिल्म, अब कैमरे पर देखना हुआ मुश्किलरियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई ऐसा किस्सा जरुर होता है, जो इतिहास बन जाता है. इन्हीं में से एक है बिग बॉस 13 का वह पल, जब केवल फैंस की ही नहीं शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी हैरान रह गए थे. दरअसल, एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह पर पैन से हमला किया था, जिसका वीडियो खूब चर्चा में रहा था. वहीं लोग मजेदार रिएक्शन भी देते हुए नजर आए थे. हालांकि शो के कारण सूर्खियों में रहने के बावजूद मधुरिमा तुली को इन दिनों कैमरे पर देखना मुश्किल हो रहा है. मधुरिमा तुली को वॉर्निंग, नचबलिए, अवरोध, चंद्रकांता और नाम शबाना जैसे कई शोज और फिल्मों में देखा गया. लेकिन अब वह लाइमलाइट की दुनिया से लगता है दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कई इवेंट्स और शोज में भी उन्हें देखा गया है. इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती हैं, जो कि काफी वायरल होती है. View this post on InstagramA post shared by ColorsTV (@colorstv)मधुरिमा तुली टीवी शोज के अलावा अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर बेबी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ के के मेनन, तापसी पन्नू और राणा दग्गुबाती भी हिस्सा थे. फिल्म 23 जनवरी 2015 में आई थी और 25 करोड़ के बजट में 143 करोड़ का कलेक्शन कर बैठी थी.