शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ ने ‘मैहूंना’ फिल्म के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- किसी की नजर ना लगे
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. शोएब फिलहाल टीवी शोज में नजर आ रहे हैं लेकि दीपिका ने एक्टिंग से अभी दूरी बनाई हुई है लेकिन व्लॉग के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. दीपिका आए दिन व्लॉग शेयर करती रहती हैं जिसमें वो अपनी डेली लाइफ और बेटे के बारे में फैंस को बताती रहती हैं. इससे फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अपडेट मिलता रहता है. कोई भी फेस्टिवल हो या बर्थडे दीपिका और शोएब उसे अलग स्टाइल से ही मनाना पसंद करते हैं. हाल ही में शोएब के पापा का बर्थडे था जिसे पूरी फैमिली ने फिल्मी स्टाइल में मनाया था. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.फिल्मी है दीपिका-शोएब की फैमिलीदीपिका ने अपने ससुर का बर्थडे पूरा फिल्मी अंदाज में मनाया है. इस वीडियो में सारे फैमिली मेंबर शाहरुख खान की मैहूंना फिल्म के गाने ये फिजाएं गाने पर डांस करते हैं और आखिरी में पापा को बर्थडे विश करते हैं. शोएब की बहन सबा और उनके पति भी इसका हिस्सा बने हैं. शोएब पहले फिल्मी अंदाज में डांस करते हैं. उसके बाद दीपिका और रुहान भी उस वीडियो में साथ में डांस करते हैं. उसके बाद शोएब की बहनें मिलकर डांस करती हैं. सभी दिन वो सुहाने हैं दो दिल दीवाने हैं गाने पर डांस करते हैं और आखिरी में पापा के पास जाकर बर्थडे विश करते हैं. जिसके बाद सब मिलकर डांस करते हैं.View this post on InstagramA post shared by DIPIKA SHOAIB IBRAHIM ❤️ (@dipikashoaib_ki_duniya)फैंस ने किए कमेंटदीपिका और शोएब के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आप पूरी फैमिली हमेशा ऐसे ही खुश रहो. दूसरे ने लिखा- हमे ये बहुत अच्छा लगा. एक ने लिखा- मुझे बहुत खुशी होती है आप सभी को यू साथ में देखकर. एक ने लिखा- इब्राहिम परिवार को किसी की नजर ना लगे.Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन