PM Narendra Modi Nomination LIVE Updates :पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा पर्चा, 11 राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद
PM Narendra Modi Nomination LIVE Updates :पीएम मोदी ने वाराणसी से भरा पर्चा, 11 राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद PM Modi Nomination Live Updates: Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उसके बाद पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर जाकर भी पूजा की. बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट (Lok sabha election 2024) से लोकसभा चुनाव जीता था और अबकी बार यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा.पीएम मोदी (Varanasi Lok Sabha Seat Nomination) के नामांकन के समय 18 से ज्यादा अधिक कैबिनेट मंत्री उनके साथ मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी ने सोमवार की शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक रोड शो भी किया था. करीब छह किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया था. पीएम मोदी ने सवा दो घंटे तक चले करीब छह किलोमीटर लंबे रोड शो के समापन के बाद काशी विश्वनाथ धाम मंदिर पहुंचे थे.नामांकन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भी शामिल होने की संभावना है. एनडीए के प्रमुख घटक राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आदि मौजूद रहेंगे.PM Narendra Modi Nomination LIVE Updates :