“सबसे बड़े लूजर…”: अमेरिकी एंटरप्रेन्योर ने भारत के बजाय चीन को चुनने पर Elon Musk को लताड़ा
भारतीय मूल के अमेरिकी एंटरप्रेन्योर विवेक वाधवा (Vivek Wadhwa) ने भारत को दरकिनार करते हुए चीन में टेस्ला के कारखाने को लगाने के फैसले को लेकर सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) की जमकर आलोचना की है. उन्होंने अरबपति के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के बजाय चीन को चुनकर एलन मस्क सबसे बड़े लूजर साबित होंगे.विवेक वाधवा ने कहा, “कुछ साल पहले, मैंने चीन में टेस्ला के सामने आने वाले खतरों के बारे में एलन को ईमेल किया था. मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि चीन उनकी टेक्नॉलॉजी चुरा लेगा और भारत में कारखाना लगाने का सुझाव दिया था. भारत में वह अब तक मार्केट लीडर बन चुके होते.”एलन मस्क का भारत दौरा रद्दहिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक वाधवा की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एलन मस्क ने पिछले महीने भारत आने का अपना दौरा (Elon Musk India visit) रद्द कर दिया था. इसको लेकर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत यात्रा कंपनी संबंधी भारी दायित्वों के कारण टाल दी गई है. जानकारी के मुताबिक, वो भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) से मिलने वाले थे और देश में टेस्ला का कारखाना शुरू करने की योजनाओं पर बात करने वाले थे. इस दौरान वह भारत में 3 अरब डॉलर तक के निवेश की घोषणा कर सकते थे. भारत दौरा रद्द कर मस्क ने चीन का किया रुखकुछ ही दिनों बाद एलन मस्क चीन गए और वहां उन्होंने प्रीमियर ली क्वियांग से मुलाकात की. खबरों के अनुसार, एलन मस्क के इस यात्रा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात के बाद टेस्ला को चीन में अपनी आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस पैकेज को लॉन्च करने में काफी मदद मिली.