गौतम अदाणी लखीमपुरी खीरी की लाचार लवली के लिए आगे आए, इलाज और पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

गौतम अदाणी लखीमपुरी खीरी की लाचार लवली के लिए आगे आए, इलाज और पढ़ाई का उठाएंगे खर्च
अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में एक लाचार बच्ची की मदद करने का फैसला किया है. बच्ची का नाम लवली है. कंधरापुर गांव की इस बच्ची की मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और अलग रहने लगे. बच्ची का बायां पैर और हाथ बचपन से टेढ़ा है. इससे उसे रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कत होती है. परिवार बच्ची का इलाज कराने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) बच्ची की हर संभव मदद करेगा.गौतम अदाणी ने X हैंडल से पोस्ट किया, “एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले. वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.”एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है!छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता।”आपके जज्बे को प्रणाम”: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने J&K के दिव्यांग क्रिकेटर को सहयोग का किया वादाAdani Total Gas Q3 रिजल्ट: अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 18% बढ़ा, इनकम में 4.9% का उछाल