रायपुर : देशभर में आज लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच लगातार कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने चुनाव परिणाम को लेकर बयान करते हुए कहा कि, इस बार के चुनाव में कांग्रेस 40 पार भी नहीं जाएगी। कांग्रेस ने इसी बार चुनाव लड़ा ही नहीं। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इतिहास में सबसे कम सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है। कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ा है। अब उन्हें देखना है की कैसे पार्टी को बचाया जाए। कैसे पार्टी को परिवारवाद से बचाया जाए, संघर्ष का रास्ता कैसे बनाए, किसानों और आदिवासियों के लिए काम करे।
Back to top button