आम आदमी पार्टी ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा किया : राजनाथ सिंह
आम आदमी पार्टी ने राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा किया : राजनाथ सिंहLok Sabha Elections 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर निजी सचिव बिभव कुमार (Bibhav Kumar) द्वारा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट और बदसलूकी मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा.समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि, ”आम आदमी पार्टी ने भारत की राजनीति में विश्वास का बड़ा संकट पैदा किया है. शायद ही किसी राजनीतिक पार्टी ने जनता के लिए इतना विश्वास का संकट पैदा किया हो.” रक्षा मंत्री ने कहा कि, ”अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में थे. वे कहते रहे कि आंदोलन समाप्त होने के बाद पॉलिटिकल पार्टी नहीं बनानी चाहिए? एक बार उन्होंने कहा कि पार्टी नहीं बनाएंगे, फिर बाद में राजनीतिक पार्टी बना ली. उस समय अन्ना हजारे ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि अगर हमारी सरकार बनी और मैं मुख्यमंत्री बनूंगा तो कभी भी सरकारी आवास में नहीं रहूंगा. लेकिन उन्होंने करोड़ों रुपए का शीशमहल तैयार करवा लिया.””मुख्यमंत्री आवास पर महिला का उत्पीड़न हुआ”सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, ”जिस प्रकार से मुख्यमंत्री आवास पर एक महिला के साथ उत्पीड़न हुआ, उसे लात-घूंसे मारे गए, अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई. उसके बाद जिस निजी सचिव ने इस घटना को अंजाम दिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उसी बिभव कुमार को लेकर लखनऊ में घूम रहे थे.”उन्होंने कहा कि, ”चाहे कोई परिवार हो, बिना लाज-शर्म के नहीं चल सकता. समाज भी बिना लाज-शर्म के नहीं चल सकता और इस देश का लोकतंत्र भी बिना लोक-लाज के नहीं चल सकता. इस हकीकत को समझना चाहिए और जितना बड़ा अपराध उन लोगों ने किया है, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि देश की अदालत द्वारा इंसाफ होकर रहेगा और इंसाफ हो रहा है.”यह भी पढ़ें – मैंने अपनी मां खोई…राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को क्यों याद दिलाए इंदिरा गांधी के इमरजेंसी वाले हालात?