Exclusive: नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं : NDTV से बोले इयान ब्रेमर
Exclusive: नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं : NDTV से बोले इयान ब्रेमरअमेरिका के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट (Political Expert) इयान ब्रेमर ने NDTV को दिए Exclusive इंटरव्यू में कहा कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 305 सीटें जीत सकती है. ब्रेमर ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. आज की तारीख में राजनीतिक तौर पर भारत सबसे ज्यादा स्थिर देश है.ब्रेमर ने कहा कि राजनीतिक तौर पर स्थिर एकमात्र चीज है भारतीय चुनाव. मुझे लगता है इस चुनाव में बीजेपी को 305 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर बात भारत की करें तो यह पूरे विश्व में एक ऐसा देश है जो आर्थिक मोर्चे पर लगातार अच्छा कर रहा है. मैं आपसे साफ कर देना चाहता हूं जहां तक बात व्यवस्था की वैधता को लेकर है तो इसमें कोई संशय नहीं है. ब्रेमर ने आगे कहा कि आज जमीन पर बहुत ही स्थिर व्यवस्था वाला संदेश है. मुझे लगता है कि भारत अगले साल तक विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वहीं 2028 तक यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फर्म यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक ब्रेमर ने यह भी कहा कि दुनिया के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में भारत के आम चुनाव, “एकमात्र ऐसी चीज है जो स्थिर और सुसंगत दिखती है… बाकी सब कुछ (अमेरिका सहित अन्य स्थानों पर नवंबर में होने वाले चुनाव) समस्याग्रस्त हैं.”उन्होंने कहा कि, “… हमारे यहां बड़े स्तर की भू-राजनीतिक अनिश्चितता भारी मात्रा में है और ग्लोबलाइजेशन का भविष्य उस दिशा में नहीं चल रहा है जैसा कंपनियां चाहती हैं. राजनीति खुद को ग्लोबल मार्केट में घुसा रही है… युद्ध, अमेरिका-चीन संबंध और अमेरिका के चुनाव इसका एक बड़ा हिस्सा हैं.” उन्होंने कहा कि, “इन सभी को ठीक से मैनेज नहीं किया जा रहा है और यह दबाव अधिक नकारात्मक हैं. वास्तव में राजनीतिक रूप से एकमात्र चीज जो स्थिर और सुसंगत दिखती है, वह भारत का चुनाव है. बाकी सब कुछ समस्याग्रस्त दिखता है.”भारत के लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी भविष्यवाणी के बारे में सवाल पर ब्रेमर ने कहा कि यूरेशिया ग्रुप की रिसर्च से पता चलता है कि बीजेपी 295 से 315 सीटें जीतेगी. कौन हैं इयान ब्रेमर?इयान ब्रेमर एक विदेशी मामलों के स्तंभकार और TIME के संपादक हैं. वो GZERO मीडिया कंपनी के अध्यक्ष हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मामलों की बुद्धिमान और आकर्षक कवरेज प्रदान करने के लिए काम करती रही है. साथ ही वो कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में व्यावहारिक भू-राजनीति पढ़ाते हैं, और उनकी सबसे हालिया पुस्तक द पावर ऑफ क्राइसिस है. ये भी पढ़ें-: ये विपक्ष की बेवकूफी है… ‘400 पार’ से BJP ने कैसे गेम कर दिया, चुनावी चाणक्य PK से समझिएक्या कम वोटिंग से बीजेपी को हो रहा नुकसान… चुनावी ‘चाणक्य’ प्रशांत किशोर की 4 भविष्यवाणी