स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

अमेरिका में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तेलंगाना की महिला की मौके पर ही मौत

अमेरिका में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तेलंगाना की महिला की मौके पर ही मौतअमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक कार की चपेट में आने से तेलंगाना की 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई. उनके परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, गुंतीपल्ली सौम्या रविवार की रात जब सड़क पार कर रही थीं तो एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.यादाद्री भोंगिर जिले के यादगरीपल्ली की मूल निवासी सौम्या हायर स्टडिज के लिए अमेरिका गईं थीं. उन्होंने फ्लोरिडा अटलांटिक यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी और नौकरी ढूंढ रही थीं.तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने सौम्या के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास किये जा रहे हैं.इस दुर्घटना की खबर सुनकर सौम्या के परिवार वाले सदमे में हैं. सौम्या बेहद होनहार थी और उनसे उनके परिवार वालों को उनसे काफी उम्मीदें थीं.

तेलंगाना सरकार सौम्या के शव को अमेरिका से भारत लाने में मदद कर रही है. इस बाबत मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने जानकारी दी है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button