Budget 2023 पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा ‘अमृतकाल’ में विकास का दावा असत्य, ट्वीट कर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘अमृतकाल’ में देश में कथित ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य है।
बोल छत्तीसगढ़। केंद्रीय Budget आने के बाद वार पलटवार का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ऐतिहासिक विकास के दावों एकदम झूठा है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया कि “आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा कि अमृतकाल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है।”
डॉ मनमोहन सिंह को बताया कुशल प्रबंधक
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यूपीए के 10 वर्ष के कार्यकाल में जीडीपी की औसत वार्षिक वृद्धि दर, एनडीए के विगत नौ साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे 2019 से 2022 के बीच कोरोना संकट आया था, वैसे ही 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी, लेकिन डा मनमोहन सिंह के कुशल आर्थिक प्रबंधन के कारण जीडीपी की वृद्धि दर पर प्रभाव नहीं पड़ा।
बजट 2023 की पूर्ण जानकारी
https://www-indiabudget-gov-in.translate.goog/?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=tc
मुख्यमंत्री बघेल ने जीडीपी वृदि्ध की तुलना करते हुए करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने एक सूची जारी करते हुए इसमें प्रस्तुत आंकड़ों के जरिए कई तंज मोदी सरकार पर कसे। सीएम बोले यूपीए सरकार में जीडीपी की औसत वृदि्ध 6.81 प्रतिशत है, जबकि एनडीए सरकार मेें जीडीपी की औसत वृदि्ध 5.47 प्रतिशत है।
Budget में छत्तीसगढ़ के योजनाओं की झलक
राजनांदगांव और दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले हैलीपैड पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के योजनाओं की झलक दिखी है। छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं संचालित हो रही है, उसका जिक्र केंद्रीय Budget में किया गया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीबों के आवास से कोई समझौता नहीं होगा। विपक्ष लगातार गरीबोें के आवास को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं बजट में भी पीएम आवास के लिए राशि स्वीकृत की गई है, जिसके बाद से विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है।
ताश के पत्ते की तरह शेयर मार्केट गिर गया
शेयरों की गिरावट पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मुझे यह शंका है कि कहीं कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा डूब न जाए। एसबीआइ, एलआइसी में कर्मचारियों का पैसा है। कहीं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन तो नहीं जाएगा। इस मामले में भारत सरकार को जबाव देना चाहिए। एक रिपोर्ट से ताश की पत्ते की तरह शेयर मार्केट गिर गया। चोटी से कोई लुढ़कता है, तो धड़ाम से गिरता है।
Budget से मिली निराशा
देश के बजट में रेलवे का बजट ज्यादा दिया गया है। इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि रेलवे को कहीं निजी हाथों में तो नहीं सौंपा जा रहा है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को नई ट्रेनों की उम्मीद थी। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जन अपेक्षाएं और आवश्यकताएं सागर सी थी, लेकिन राहत बूंद भर भी नहीं, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता को बजट से निराशा मिली है। वहीं देश के किसान, युवा, महिलाओं और आम जनता को फिर ठगा गया है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कही यह बात
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देश के बजट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी बुधवार को पेश किए गए बजट में ना महंगाई नियंत्रण का कोई प्रावधान है, और ना ही रोजगार का कोई रोड मैप, ना किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी का प्रावधान है, ना ही स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर C-2 फार्मूले पर 50 प्रतिशत के लाभ मिला है। 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा युवाओं से किया गया था। इस तरह से 9 साल में 18 करोड़ रोजगार मिलने थे, जिसके बारे में कोई बात नहीं, अब केवल 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए भत्ता देने का झांसा दे रहे।
पढ़े यह खबर https://bolchhattisgarh.in/disciple-sacrificed-guru-whole-incidentt-tantra/
One Comment