Quick Feed

पूर्वोत्तर के राज्यों में रेमल तूफान का कहर, 33 लोगों की मौत, असम में स्कूल किए गए बंद

पूर्वोत्तर के राज्यों में रेमल तूफान का कहर, 33 लोगों की मौत, असम में स्कूल किए गए बंदरेमल तूफान पूर्वोत्तर में (REMAL Cyclone) जमकर तबाही मचा रहा है. तूफान की वजह से पूर्वोत्तर में करीब 33 लोगों की मौत (Northeast Death) हो गई है.अकेले मिजोरम में 28 लोगों की जान गई है, वहीं करीब 10 लोग लापता हैं. मेल्थम में पत्थर की खदान ढहने से 14 की मौत हो गई. असम में चार लोगों की जान तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. रेमल तूफान की वजह से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मिजोरम सरकार ने 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही आज  स्कूल बंद रखने का भी ऐलान किया गया है. तूफान की वजह से अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं इंफाल में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. रेमल तूफान की वजह से असम, त्रिपुरा में बिजली गुल हो गई है और इंटरनेट भी बंद है.रेमल तूफान के कहर को देखते हुए असम के नौ जिलों में ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही असम के सभी जिलों में स्कूल भी बंद रहेंगे. खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बाधित हुई है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी हो रही है. बारिश और बाढ़ की वजह से नागालैंड के दोयांग बांध जलाशय में डूब गया है. मेघालय के खासी पहाड़ी क्षेत्र में भी भीषण बारिश हो रही है. तूफान की वजह से मेघालय के सगारो हिल्स क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बता दें कि असम में चक्रवात रेमल के प्रकोप से चलीं तेज हवाओं और भारी बारिश ने मंगलवार को भारी नुकसान पहुंचाया, जिससे चार लोगों की मौत हो गआ और 18 घायल हो गए. कामरूप (मेट्रोपॉलिटन) जिले के सतगांव इलाके के नवज्योति नगर में एक घर पर पेड़ गिरने से 19 साल के मिंटू तालुकदार की मौत हो गई और उसके पिता भी घायल हो गए. वहीं कामरूप जिले में 60 साल की महिला पर एक पेड़ गिर गया जिसे घायल अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज सह-अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान लावण्या कुमारी के रूप में हुई. 

पूर्वोत्तर में रेमल तूफान (Remla Cyclone) की वजह से मेल्थम में पत्थर की खदान ढह गई, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है.असम में चार लोगों की जान तूफान की वजह से गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button