सस्ते दाम में मिलेगा atta, सरकार ने उठाया यह कदम, यहां से खरीद सकेंगे लोग
अब कम दाम पर atta सरकारी आउटलेट जैसे- केंद्रीय भंडारों पर मिलेगा। केंद्रीय भंडार पर आटा महज 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से उपलब्ध होगा।
![atta होगा सस्ता](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/02/images-17-31.jpeg)
बोल छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार ने गेहूं के बढ़ते दाम से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने फैसला किया है कि अब कम दाम पर atta सरकारी आउटलेट जैसे- केंद्रीय भंडारों पर मिलेगा। केंद्रीय भंडार पर आटा महज 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से उपलब्ध होगा। यह आटा, भारत आटा (Bharat Atta) ब्रांड का होगा।
मोबाइल वैन के जरिए atta
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/02/images-18-3.jpeg)
बता दें कि खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की तरफ से आटे की बढ़ती कीमतों की समीक्षा की गई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है और atta सप्लाई को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य सचिव ने ये भी कहा कि लोगों तक आटा मोबाइल वैन के जरिए भी पहुंचाया जाएगा। इसका इंतजाम होगा। खाद्य सचिव के अनुसार, बोल्ड में आटा का नाम व दाम लिखना होगा। 6 फरवरी से NCCF और NAFED भी इसी दर पर आटा बेचेंगे।
यहां से भी खरीद सकते है आटा https://www.flipkart.com/grocery/staples/atta-flours/bharat~brand/pr?sid=73z%2Cbpe%2C9da&page=9&marketplace=GROCERY
इतने में मिलेगा atta
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/02/images-18-1.jpeg)
जान लें कि केंद्र सरकार ने 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर सहकारी समितियों, सरकारी पीएसयू, संघों जैसे केंद्रीय भंडार, NAFED और NCCF को 3 लाख टन गेहूं आटा बनाने के लिए रिजर्व किया है। सरकारी आउटलेट पर भारत आटा अधिकतम 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बेचा जा सकेगा। दरअसल आम आदमी को बढ़ती महंगाई से थोड़ी राहत देने के प्रयास से यह कार्य किया जा रहा है ताकि अपने लिए कुछ पैसे बचा पाए।
गेहूं को बदला जाएगा आटे में
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/02/images-18-2.jpeg)
गौरतलब है कि खाद्य सचिव ने केंद्रीय भंडार, NAFED, FCI और NCCF से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि FCI डिपो से ये संस्थान 3 लाख मीट्रिक टन तक गेहूं उठाएंगे। फिर इस गेहूं को atta में बदलेंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को अलग-अलग खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा।
नीलामी हुई शुरू
आपको बता दें कि गेहूं के दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की नीलामी को शुरू कर दिया है। 22 राज्यों में नीलामी के पहले दिन 8.88 लाख मीट्रिक टन गेहूं बिक गया। गुरुवार को राजस्थान में भी बोली लगाई गई। मार्च के दूसरे हफ्ते तक पूरे देश में हर बुधवार को ई-नीलामी के जरिए गेहूं की बिक्री जारी रहेगी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी एक फरवरी से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य और ढुलाई लागत के साथ साप्ताहिक ई-नीलामी शुरू करेगा। इसके तहत एफसीआई थोक उपभोक्ताओं को 25 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बना रहा है।
इतना सस्ता हो जायेगा atta
![](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/02/images-17-30.jpeg)
सरकार ने बुधवार को गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की योजना की घोषणा की थी। इस गेहूं से बने आटे को 29.50-30 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की दर पर नहीं बेचा जाएगा। आटे की मौजूदा कीमतें 36-38 रुपये प्रति किलो के रेट पर हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो आटा 6 रुपये से 8 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
अधिकारियों का क्या है कहना
एफसीआई के चेयरमैन ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालयों को न केवल गेहूं की ई-नीलामी के लिए टेंडर जारी करने का निर्देश दिया गया है, बल्कि स्थानीय आटा मिलों, व्यापारियों और गेहूं उत्पाद बनाने वालों को भी एफसीआई के मंच पर खुद को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है ताकि वे ई-नीलामी में भाग ले सकें। एफसीआई प्रमुख के मुताबिक पूरे देश में गेहूं का स्टॉक उपलब्ध है और सभी राज्य स्टॉक उपलब्ध करा सकेंगे।
खबर यह भी : https://bolchhattisgarh.in/you-dont-follow-the-rules-the-nigam-will-charge/
2 Comments