UP Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में बजा राहुल-अखिलेश का डंका, BJP को इतनी सीटों पर हो रहा है नुकसान
UP Lok Sabha Election 2024 Live: यूपी में बजा राहुल-अखिलेश का डंका, BJP को इतनी सीटों पर हो रहा है नुकसान Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के अभी तक के आए रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच एग्जिट पोल के उलट मामला उतना एकतरफा नहीं दिख रहा है. एनडीए गठबंधन रुझानों में 300 सीटों के साथ बहुमत के पार है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करता हुआ 210 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के भगवा किले यूपी में मामला बिल्कुल उलट दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझानों में अखिलेश और राहुल की साइकिल और हाथ ने मिलकर बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. इंडिया गठबंधन 41 और बीजेपी 38 सीटों पर आगे है. जानिए लोकसभा चुनाव के सबसे दिलचस्प मुकाबले वाले राज्य यूपी का हर अपडेट कौन कौन आगेः नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, कौन-कौन पीछेः अमेठी से स्मृति इरानी , मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल पीछेपार्टीसीटेंबढ़तBJP+8036कांग्रेस-सपा8043BSP790अन्य801कुल80वाराणसी सीट से पीएम मोदी आगेशुरुआती रुझानों में पीएम मोदी वाराणसी सीट से आगे चल रहे हैं. मथुरा सीट से हेमा मालिनी ने भी बढ़त बनाई हुई है. रुझानों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट ( Kannauj Election Result 2024) से आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश: ConstituencyBJP CandidateINDIA Candidateसहारनपुरराघव लखनपालइमरान मसूद कैरानाप्रदीप कुमारइकरा हसन (आगे)मुजफ्फरनगरसंजीव बालियानहरेंद्र मलिकबिजनौरचंदन चौहान (RLD)दीपक सैनीनगीना ओम कुमारमनोज कुमारमुरादाबादसर्वेश सिंहरुचि वीरारामपुरघनश्याम लोधीमौलाना मोहिबुल्लाह सम्भलपरमेश्वर लाल सैनीजियाउर्रहमान बर्कअमरोहाकंवर सिंह तंवरदानिश अली (कांग्रेस)मेरठअरुण गोविल (आगे)सुनीता वर्माबागपतराजकुमार सांगवान (RLD)मनोज चौधरीगाजियाबादअतुल गर्गडॉली शर्मा गौतम बुद्ध नगरमहेश शर्मा (आगे)डॉ महेंद्र नागरबुलंदशहर डॉ भोला सिंहशिवराम वाल्मीकिअलीगढ़सतीश गौतम (आगे)बिजेंद्र सिंहहाथरस अनूप वाल्मीकिजसवीर बाल्मीकिमथुराहेमा मालिनी (आगे)मुकेश धनगर (कांग्रेस)आगरा एसपी सिंह बघेलसुरेश चंद कदमफतेहपुर सीकरीराजकुमार चाहरराम नाथ सिकरवारफिरोज़ाबादविश्वदीप सिंह ठाकुरअक्षय यादव (जीते)मैनपुरीजयवीर सिंह ठाकुरडिंपल यादव (आगे)एटाराजवीर सिंहदेवेश शाक्यबदायूंदुर्विजय सिंह शाक्यआदित्य यादवआंवलाधर्मेंद्र कश्यपनीरज मौर्यबरेलीछत्रपाल सिंह गंगवारप्रवीण सिंह एरनपीलीभीतजितिन प्रसादभगवत सरन गंगवारशाहजहांपुरअरुण सागरराजेश कश्यपखीरीअजय मिश्रा टेनीउत्कर्ष वर्माधौरहरारेखा वर्माआनंद भदौरियासीतापुरराजेश वर्माराकेश राठौर (कांग्रेस गठबंधन)हरदोई जयप्रकाश रावत (आगे)ऊषा वर्मामिश्रिख अशोक कुमार रावतमनोज कुमार राजवंशीउन्नावसाक्षी महाराज (जीते)अनु टंडनमोहनलालगंज कौशल किशोरआरके चौधरीलखनऊराजनाथ सिंह (आगे)रविदास मेहरोत्रारायबरेलीदिनेश प्रताप सिंहराहुल गांधी-आगेअमेठीस्मृति इरानीकेएल शर्मा (कांग्रेस) (आगे)सुल्तानपुरमेनका गांधीभीम निषादप्रतापगढ़संगम लाल गुप्ताएसपी सिंह पटेलफर्रूखाबादमुकेश राजपूतडॉ नवल किशोर शाक्यइटावा रामशंकर कठेरियाजितेंद्र दोहरेकन्नौजसुब्रत पाठकअखिलेश यादव (आगे)कानपुररमेश अवस्थीआलोक मिश्राअकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोलेराजाराम पालजालौन भानु प्रताप सिंह वर्मानारायण दास अहिरवार (आगे)झांसीअनुराग शर्मा (जीते)प्रदीप जैन आदित्यहमीरपुरपुष्पेंद्र सिंह चंदेलअजेंद्र सिंह राजपूतबांदाआर.के. सिंह पटेलशिवशंकर सिंह पटेल (आगे)फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योतिउत्तम पटेलकौशाम्बी विनोद सोनकरपुष्पेंद्र सरोजफूलपुरप्रवीण पटेलअमरनाथ मौर्याप्रयागराजनीरज त्रिपाठीउज्जवल रेवती रमण सिंहबाराबंकी राजरानी रावततनुज पुनियाफैजाबादलल्लू सिंहअवधेश प्रसादअम्बेडकरनगररितेश पांडेयलालजी वर्माबहराइच डॉ अरविंद गोंडरमेश गौतमकैसरगंजकरण भूषण सिंहभगत राम मिश्राश्रावस्तीसाकेत मिश्राराम शिरोमणि वर्मागोंडाकीर्तिवर्धन सिंहश्रेया वर्माडुमरियागंजजगदंबिका पालभीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारीबस्तीहरीश द्विवेदीरामप्रसाद चौधरी (जीते)सन्त कबीर नगरप्रवीण निषादलक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषादमहाराजगंजपंकज चौधरीरमेश बिंदगोरखपुररवि किशनकाजल निषादकुशीनगरविजय कुमार दुबेअजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवारदेवरियाशशांक मणि त्रिपाठी (आगे)अखिलेश प्रताप सिंह बांसगांव कमलेश पासवानसदन प्रसादलालगंज नीलम सोनकरदरोगा सरोजआज़मगढ़दिनेश यादव निरहुआधर्मेंद्र यादव (आगे)घोसीअरविंद राजभर (सुभासपा)राजीव राय सलेमपुररवींद्र कुशवाहारमाशंकर राजभरबलियानीरज शेखरसनातन पांडेयजौनपुरकृपाशंकर सिंहबाबू सिंह कुशवाहामछलीशहर बी पी सरोजप्रिया सरोजगाजीपुरपारसनाथ रायअफजाल अंसारी (जीते)चन्दौलीमहेंद्र नाथ पांडेयवीरेंद्र सिंहवाराणसीनरेंद्र मोदी-आगेअजय रायभदोहीविनोद बिंदललितेश पति त्रिपाठीमिर्जापुरअनुप्रिया पटेल (अपना दल)रमेश बिंदरॉबर्ट्सगंज रिंकी कोल (अपना दल)छोटेलाल खरवारसाल 2019 में क्या रहा था रिजल्ट (Lok Sabha Chunav Results 2024)साल 2019 में बीजेपी ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में से 62 सीटें में जीत दर्ज की थी. जबकि सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीतीं थी. वहीं कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल कर सकी थी. जहां से सोनिया गांधी चुनाव जीती थी.बसपा ने अकेले लड़ा चुनाव (UP Election Result 2024 )वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सफलता हासिल की थी. हालांकि, इस बार राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. बसपा ने इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है. कड़ी सुरक्षा में होगी मतणगनालोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना से पहले हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024चुनाव परिणाम 2024 LIVE