NEET 2024 में 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की, जानिए कौन है Topper, नीट यूजी टॉपर लिस्ट, यहां देखें
NEET 2024 में 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की, जानिए कौन है Topper, नीट यूजी टॉपर लिस्ट, यहां देखेंNEET Toppers List 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. वहीं नीट (NEET 2024 Result) में कुल 67 उम्मीदवारों ने 99.997129 पर्सेंटाइल के उच्चतम स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. एनटीए ने नीट 2024 रिजल्ट के साथ ही नीट यूजी 2024 टॉपर की लिस्ट भी जारी की है. ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले उम्मीदवारों में टॉप पर महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे (Ved Sunilkumar Shende) है. दूसरे नंबर पर जनरल कैटेगरी से तमिलनाडु के सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम (Syed Aarifin Yusuf M), तीसरे नंबर पर दिल्ली के मृदुल मान्या आनंद (ओबीसी -एनसीएल) (Mridul Manya Anand), चौथे नंबर पर उत्तराखंड के आयुष नौगरैया (Ayush Naugraiya) और पांचवें नंबर पर बिहार के मज़िन मंसूर (Mazin Mansoor) हैं. NEET 2024 Result: नीट रिजल्ट घोषित,वेद सुनीलकुमार और सैयद आरिफ़िन समेत 67 कैंडिडेट्स को AIR 1 रैंक, कटऑफ में हुई वृद्धि, Direct Linkनीट 2024 टॉपर लिस्ट यहां देखें (NEET UG 2024 Toppers List)वेद सुनीलकुमार शेंडेसैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एममृदुल मान्या आनंदआयुष नौगरैयामज़िन मंसूररूपायन मंडलअक्षत पंगरियाशौर्य गोयलतथागत अवतारचाँद मलिकप्रचिताशैलजा एससौरवदिव्यांशगुणमय गर्गआदर्श सिंह मोयलआदित्य कुमार पांडाअर्घ्यदीप दत्ताश्रीराम पीईशा कोठारीकस्तूरी संदीप चौधरीशशांक शर्माशुभन सेनगुप्तासक्षम अग्रवालआर्यन शर्माकहकशा परवीनदेवदर्शन आर नायरगट्टू भानुतेजा साईउमायमा मालबारीकल्याण वीसुजॉय दत्ताश्याम झंवरआर्यन यादवमानव प्रियदर्शीपलांश अग्रवालरजनीश पीध्रुव गर्गकृष्णमूर्ति पंकज शिवालश्रीनंद शर्मिलवेद पटेलसैम श्रेयस जोसेफजयति पूर्वाजा एममाने नेहा कुलदीपऋतिक राजकृति शर्मातैजस सिंहअर्जुन किशोररोहित आरअभिषेक वी जेसबरीसन एसदर्श पगदरशिखिन गोयलअमीना आरिफ कडीवालादेवेश जोशीऋषभ शाहपोरेड्डी पवन कुमार रेड्डीअभिनव सुनील प्रसादसमित कुमार सैनीइरम काजीवदलापुडी मुकेश चौधरीअभिनव किसनाखुशबूकृषलक्ष्यअंजलिजाह्नवीप्रतीकNEET 2024 Result: इस साल नीट यूजी कटऑफ में गिरावट होगी या फिर बढ़ोतरी, डिटेल जानें5 मई को हुई थी परीक्षाएनटीए ने 5 मई को नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया था. देश के भीतर यह परीक्षा 571 शहरों में जबकि देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी. एजेंसी ने 24 लाख बच्चों के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा 13 भाषाओं -असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को स्टेट और सेंट्रल गर्वनेंट के कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्सों में दाखिला मिलता है. JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs