ये हैं 47 नाम, जिन्हें मोदी कैबिनेट 3.O में मिल सकती है जगह, देखें पूरी लिस्ट
ये हैं 47 नाम, जिन्हें मोदी कैबिनेट 3.O में मिल सकती है जगह, देखें पूरी लिस्टनरेंद्र मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मोदी 3.0 कैबिनेट के भी कई मंत्री इस दौरान शपथ लेंगे. ऐसे में आज सुबह से ही कुछ सांदसों के पास कॉल जाना शुरू हो गया है और अब तक 40 नाम सामने आए हैं.सूत्रों के मुताबिक जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनके मंत्री बनने की संभावना है. नितिन गडकरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को कॉल गई है. यहां देखें पूरी लिस्ट -पार्टीइन नेताओं के पास गया कॉलबीजेपीनितिन गडकरीराजनाथ सिंहअश्विनी वैष्णवनित्यानन्द रायमनसुख मांडवियाप्रह्लाद जोशीशिवराज सिंह चौहानबीएल वर्माशोभा करंदलाजेरवनीत बिट्टूज्योतिरादित्य सिंधियासर्वानंद सोनोवालअमित शाहअर्जुन राम मेघवालरक्षा खड़सेजितेंद्र सिंहकिरेन रिजुजुराव इंद्रजीत सिंहशांतनु ठाकुरबंदी संजयजी किशन रेड्डीहरदीप सिंह पुरीशोभा करंदलाजेरवनीत सिंह बिट्टूअन्नपूर्णा देवीजितिन प्रसादमनोहर लाल खट्टरहर्ष मल्होत्राअजय टम्टाधर्मेंद्र प्रधाननिर्मला सीतारामणसावित्री ठाकुरमुरलीधर मोहनसी आर पाटिलश्रीपद नाइकगजेंद्र सिंह शेखावतगिरिराज सिंहकृष्णपाल गुर्जरटीडीपीराम मोहन नायडूचंद्रशेखर पेम्मासानीजेडीयूललन सिंहएचडी कुमार स्वामी रामनाथ ठाकुरएलजेपीचिराग पासवानहम पार्टीजीतनराम मांझीशिवसेनाप्रताप राव जाधवआरएलडीजयंत चौधरीअपना दलअनुप्रिया पटेलरामदास अठवलेनीतीश-नायडू के लिए अपनाया है ये फॉर्मूलासूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सहयोगियों से कह दिया गया है कि वह अभी दबाव न बनाएं. मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा. इस पर सहमति बनने के बाद किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.30 बजे अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को आने लगे फोन, जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलायाललन सिंह से लेकर राम मोहन नायडू और चिराग पासवान तक…ये होंगे मोदी 3.0 कैबिनेट के मंत्री