उफनती लहरों में डूब रहा था कुत्ता, तभी जान पर खेलकर बचाई बेजुबां की जान, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा है
उफनती लहरों में डूब रहा था कुत्ता, तभी जान पर खेलकर बचाई बेजुबां की जान, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा हैDog Rescue Viral Video: बेजुबान अक्सर कई बार अंजाने में ही काफी भयानक मुसीबत मोल ले लेते हैं, जिस कारण कई बार उनकी जान भी जोखिम में आ जाती है. हाल ही में एक ऐसे ही कुत्ते को देखा गया जो की उफनती नदी या फिर नहर के पास पहुंचने के कारण उसमें जा गिरा, जिसके बाद एक शख्स को अपनी जान जोखिम में डाल उसे बचाते देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आये इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुछ लोग मिलकर खुद की जिंदगी को रिस्क पर रख कर एक कुत्ते की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.उफनती लहरों में डूब रहे कुत्ते को बचायावीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग मिलकर कैसे उफनती लहरों में डूब रहे कुत्ते बचाने के लिए एकजुट हो गए. एक दूसरे का हाथ थामे कुछ लोग मिलकर अपनी जान दांव पर लगाते हुए कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान समूह का एक शख्स ढलान पर से उतरते हुए उफनती लहरों में डॉगी तक पहुंच जाता है और किसी तरह उसे पकड़कर अपने साथ सुरक्षित ऊपर ले जाता है. लोगों द्वारा किया गया यह डॉग रेस्क्यू देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन लोगों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिन्होंने कुत्ते को बचाने के लिए खुद की जान रिस्क में डाल दी.यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Pubity (@pubity)वीडियो में देखा जा सकता है कि, पानी का बहाव इतना तेज है कि लहरों की चपेट में आते ही उस कुत्ते का कहीं अता पता नहीं चलता. तभी कुछ लोगों की मदद से उस कुत्ते को लहरों के बीच से किसी तरह निकाल लिया जाता है. भारी मशक्कत के बाद आखिरकार सभी मिलकर उस कुत्ते को बचाने में कामयाब हो जाते हैं. इस दौरान जैसे ही कुत्ता पानी से बाहर आता हैं वहां आसपास खड़े लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 70 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि, यह वीडियो पुराना है, जो एक बार फिर इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.ये Video भी देखें: