स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

सिक्किम : लाचुंग शहर में फंसे 1,200 पर्यटकों को निकालने का काम आज हो सकता है शुरू

सिक्किम : लाचुंग शहर में फंसे 1,200 पर्यटकों को निकालने का काम आज हो सकता है शुरूसिक्किम (Sikkim) के मंगन जिले में फंसे 1,200 से अधिक पर्यटकों को निकालने का काम मौसम अनुकूल रहने पर सोमवार को शुरू हो सकता है, क्योंकि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण दिन में यह काम नहीं हो सका. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चुंगथांग के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) किरण थाटल ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो निकासी प्रक्रिया हवाई या सड़क मार्ग से होगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन फंसे हुए पर्यटकों के ठहरने का प्रबंध कर रहा है और उन्हें लाचुंग शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया जा रहा है, जहां उन्हें मामूली दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में पर्यटकों को लाचुंग पुलिस थाने को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.लाचुंग पहुंचे मंत्री ने पर्यटकों से की बातचीत इस बीच, सड़क एवं पुल विभाग के मंत्री एन बी दहल लाचुंग पहुंचे और पर्यटकों से बातचीत की तथा उनकी शिकायतें सुनीं और जल्द से जल्द सुरक्षित निकासी का आश्वासन दिया. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण सिक्किम में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है.प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को पहुंचाया नुकसान अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा ने बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचाया है और विभिन्न इलाकों में बिजली, खाद्य आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क बाधित हुआ है. भूस्खलन के कारण लाचुंग शहर में 15 विदेशियों सहित 1,200 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं.ये भी पढ़ें :* 6 की मौत… 1200 पर्यटक फंसे … सिक्किम में बादल फटा और बाढ़ में बह गई जिंदगियां * सिक्किम में तीस्ता नदी ने मचाई तबाही, कई इलाके जलमग्न; 1500 टूरिस्ट फंसे* सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी ने शपथ लेने के एक दिन बाद विधायक पद से क्यों दे दिया इस्तीफा?

सिक्किम के लांचुंग शहर में 15 विदेशी नागरिकों सहित करीब 1200 पर्यटक फंस गए हैं, जिन्‍हें निकालने का काम आज शुरू हो सकता है. मौसम अनुकूल रहने पर हवाई या सड़क मार्ग से इनकी निकासी हो सकती है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button