दिल्ली बर्गर किंग रेस्तरां मर्डर में बड़ी मिस्ट्री, वह मोबाइल वाली लड़की कौन?
दिल्ली बर्गर किंग रेस्तरां मर्डर में बड़ी मिस्ट्री, वह मोबाइल वाली लड़की कौन?पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम ‘बर्गर किंग’आउटलेट में हुई गोलीबारी (Burger King Shooting) से पूरा राजधानी दहल गया है. तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन जून नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि उसके साथ बैठकर मोबाइल स्क्रॉल कर रही लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. यह वही लड़की है, जिसने फोन कर अमन को बर्गर किंग बुलाया था. शक की सुई अब इस लड़की की तरफ घूम रही है. क्यों कि हमलावरों ने लड़की को साइड कर सिर्फ अमन को निशाना बनाया. इतना ही नहीं अमन की हत्या के बाद ये लड़की मौके से फरार हो गई, ये जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई है. आउटलेट के सीसीटीवी फुटेज से उस लड़की की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें वह ऑर्डर काउंटर पर खड़ी नजर आ रही है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि अमन जून का मोबाइल चलाने वाली ये लड़की आखिर है कौन?कौन है अमन के साथ बैठी लड़की?बर्गर किंग में अमन जून के साथ बैठी इस लड़की का नाम अनु है. वह आउटलेट में अमन जून के साथ बैठी हुई थी. खाना ऑर्डर करने के बाद दोनों दूसरी लाइन में एक टेबल लेकर बैठ गए और बातें करने लगे. इस दौरान अनु ने अमन जून का मोबाइल उठाया और उसे स्क्रॉल करने लगी. इस बीच तीन लोग बिल्डिंग में घुसे, जिनमें से दो आउटलेट के अंदर आ गए.दोनों शख्स ने खाना ऑर्डर किया और कपल के पीछे वाली टेबल पर बैठ गए.कुछ ही देर बाद दोनों ने पिस्टल निकाली और लड़की के साथ बैठे अमन जून पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.फायरिंग के दौरान रेस्तरां में स्टाफ के साथ ही करीब 40-50 लोग मौजूद थे. सभी छुपने के लिए इधर-उधर भागने लगे.दोनों शूटर करीब 40-50 राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.शक की सुई अमन के साथ बैठी लड़की पर घूम रही है, उसके शूटरों के साथ मिले होने का शक है. वह अमन के फोन के साथ मौके से फरार हो गई.अमन को हनी ट्रैप में फंसाकर मारा गया?दिल्ली पुलिस को शक है कि अमन जून को उसके साथ मौजूद लड़की ने हनीट्रैप के तहत पहले बुलाया और फिर उसकी हत्या करवा दी. क्यों कि अगर ऐसा नहीं होता तो अमन की हत्या के बाद वह मौके से फरार न हो जाती. वहीं इतना ही नहीं वह अमन का मोबाइल और पर्स लेकर घटना के बाद वहां से फरार भी हो गई. पुलिस को मृतक अमन के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. अब उस लड़की की तलाश की जा रही है. पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही है. बर्गर किंग आउटलेट में जैसे ही फायरिंग हुई, वहां पर अफरातफरी मच गई. घायल हालत में अमन को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया.अमन की हत्या किसने करवाई?सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमन की हत्या गैंगवार में हुई है. माना जा रहा है कि अमन अशोक प्रधान गैंग के नजदीक था. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ और नवीन बाली ने ली है. उन्होंने कहा, “हमारे भाई शक्ति दादा के मर्डर में इसका हाथ था और उसी का बदला आज हुआ है और जो भी बाकी हैं सब का नंबर आने वाला है.” बता दें कि इस हत्या के तार 4 साल पहले हुई एक घटना से जुड़े हैं. साल 2020 में नीरज बवाना के मौसी के बेटे की हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर को शक था कि उसके बारे में शूटरों को जानकारी अमन ने ही दी थी.अमन की हत्या की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच मिलकर कर रही है. लड़की पर शक क्यों?सूत्रों के मुताबिक अनु ने ही पहले फोन करके अमन को बर्गर किंग बुलाया. आरोपियों ने जब फायरिंग की तो उसे एक खरोंच तक नहीं आई. जहां एमन को करीब 40 गोलियां लगीं, वहां वह लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. इतना ही नहीं अमन को घायल हालत में वहां छोड़कर वह भाग भी गई. साथ में अमन का सामान भी ले गई. यही वजह है कि पुलिस अब अनु को तलाश रही है.