स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

सरकार ने CBI को सौंपी NEET परीक्षा में धांधली से जुड़े मामले की जांच

सरकार ने CBI को सौंपी NEET परीक्षा में धांधली से जुड़े मामले की जांचकेंद्र सरकार ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली के आरोपों को बेहद गंभीरता से लिया है, जिसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. शिक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. नीट-यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद देश के कई हिस्‍सों में व्‍यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे. सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को पद से हटा दिया है, वहीं नेट-पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए होने वाले एग्‍जाम को भी स्‍थगित कर दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है सरकार छात्रों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.  Ministry of Education entrusts the matter of alleged irregularities in NEET (UG) Examination 2024 to CBI for the comprehensive investigation. pic.twitter.com/KO95a5a8nD— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) June 22, 2024शिक्षा मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि 5 मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया था. कथित अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए हैं. परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता के मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए.  

शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी परीक्षा मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button