स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए 1,563 में से 750 छात्र : NTA

NEET-UG की दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए 1,563 में से 750 छात्र : NTAनीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG Exam) में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1,563 अभ्यर्थियों में से 750 ने रविवार को दोबारा परीक्षा नहीं दी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी है. एनटीए ने बताया कि जिन छात्रों को दोबारा नीट-यूजी परीक्षा देनी थी, उनमें से 48 फीसदी नहीं आए. एनटीए ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, वे आज दोबारा परीक्षा देने के लिए पात्र थे. एनटीए द्वारा आज शाम को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कुल छात्रों में से 813 (52 प्रतिशत) ने दोबारा परीक्षा दी और 750 ने परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए. एनटीए ने दोबारा परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र बनाए थे. #BREAKING | NEET रिटेस्ट : सिर्फ 52% छात्र हुए शामिल #NEET | #NEETEXAM pic.twitter.com/lruGeJWd3q— NDTV India (@ndtvindia) June 23, 2024आइए जानते हैं कि कितने छात्रों ने नीट-यूजी का एग्‍जाम दोबारा दिया और कितने इस बार की परीक्षा में शामिल नहीं हुए.  चंडीगढ़ : 2 पात्र, दोनों अनुपस्थितछत्तीसगढ़ : 602 पात्र, 311 अनुपस्थित, 291 ने दोबारा परीक्षा दी. गुजरात : 1 पात्र, उपस्थित हुआ छात्र. हरियाणा : 494 पात्र, 207 अनुपस्थित, 287 ने दोबारा परीक्षा दी. मेघालय : 464 पात्र, 230 अनुपस्थित, 234 ने दोबारा परीक्षा दी. यह परीक्षा उस दिन दोबारा आयोजित की गई है, जब सीबीआई ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर पहली एफआईआर दर्ज की है. पेपर लीक के दावों की जांच के लिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन और मुकदमेबाजी के बीच शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.  

NTA द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि कुल छात्रों में से 813 (52 प्रतिशत) ने नीट-यूजी परीक्षा दोबारा दी और 750 ने परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button