Quick Feed
रूस के दागिस्तान में चर्च पर हमला, गोलीबारी; मखाचकाला में 2 पुलिसकर्मियों की मौत
रूस के दागिस्तान में चर्च पर हमला, गोलीबारी; मखाचकाला में 2 पुलिसकर्मियों की मौतयूक्रेन के साथ युद्ध में फंसे रूस के दो इलाके रविवार को गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं से दहल उठे. एक घटना रूस के दागिस्तान क्षेत्र के डरबेंट में हुई तो दूसरी घटना को मखाचकाला में अंजाम दिया गया. दोनों ही जगहों पर गोलीबारी की गई है. वहीं साथ ही दोनों ही घटनाओं में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, रूस की दागिस्तान क्षेत्र के डरबेंट में गोलीबारी की वारदात हुई है. यहां के एक यहूदी आराधना गृह में आग लगी है और चर्च पर भी हमला हुआ है. हमले में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं दूसरी घटना रूस के मखाचकाला में हुई है. यहां पर दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है और दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं.
रूस रविवार को दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं से दहल उठा.