12वें बच्चे के पिता बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क! कंपनी की कर्मचारी ने दिया बच्चे को जन्म

12वें बच्चे के पिता बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क! कंपनी की कर्मचारी ने दिया बच्चे को जन्म
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर आने वाले एलन मस्क (Elon Musk) इस साल 12वें बच्चे के पिता बने हैं. इस 12वें बच्चे को उनकी कंपनी न्यूरालिंक की एक कर्मचारी शिवोन जिलिस (Shivon Zilis) ने जन्म दिया है. एलन मस्क और शिवोन जिलिस के पहले से ही जुड़वां बच्चे हैं. इन दोनों का जन्म 2021 में हुआ था. इन बच्चों के नाम को बदलने के लिए एलन ने एक याचिका भी दायर की है. हालांकि, एलन मस्क ने 12वें बच्चे के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 27 अप्रैल 2024 को शिवोन जिलिस की एक्स पर अपनी बच्ची के साथ खेलते हुए वीडियो शेयर की है. इससे पता चलता है कि उन्हें बच्चों से कितना प्यार है. एलन मस्क की दौलत कितनी?टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 19 जून 2024 को एलन मस्क की कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) 210 अरब डॉलर हो गई है. यह अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से 3 अरब डॉलर अधिक है.एलन मस्क की संपत्ति में वृद्धि उनकी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स के शेयरों की कीमतों में हालिया वृद्धि के कारण हुई है. इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल मेकिंग कंपनी टेस्ला के शेयरों की कीमत पिछले महीने 10% से अधिक बढ़ गईं हैं. वहीं स्पेसएक्स ने हाल ही में $125 बिलियन का वैल्यूएशन हासिल किया है. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप-10 में बर्नार्ड अर्नाल्ट, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स और वॉरेन बफेट जैसे दिग्गज शामिल हैं.