स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

स्पीकर के लिए विपक्ष नहीं उतारेगा उम्मीदवार, सत्ता पक्ष की ओर से ओम बिरला का नाम आगे : सूत्र

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

स्पीकर के लिए विपक्ष नहीं उतारेगा उम्मीदवार, सत्ता पक्ष की ओर से ओम बिरला का नाम आगे : सूत्र18वीं लोकसभा में स्पीकर कौन होगा इसको लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही है, यानी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए सरकार आम सहमति बनाने में जुटी  है. इस बीच सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि विपक्ष स्पीकर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा और सत्ता पक्ष की ओर से भी ओम बिरला का नाम आगे किया गया है. हालांकि, इससे पहले सरकार ने स्पीकर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बात की थी. बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों के साथ भी सलाह मशविरा किया था. स्पीकर के चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की नोटिस देने की डेडलाइन आज 12:00 बजे है.डिप्टी स्पीकर पद के लिए भी अभी विपक्ष ने कोई प्लान नहीं बनाया है. माना जा रहा है कि विपक्ष वेट एंड वॉच की नीति पर काम कर रहा है. साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान बुधवार को किया जा सकता है. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से स्पीकर पद पर ओम बिरला का नाम सबसे आगे है. माना जा रहा है कि एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन आज दाखिल कर दिया जाएगा. आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर एनडीए के सभी नेता एकत्रित होंगे और संसद भवन में एक साथ स्पीकर का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे. 

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए सरकार आम सहमति बनाने में जुटी  है. सरकार ने इसके लिए पहल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बात की है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button