Yuva congress द्वारा राजीव भवन में आयोजित किया गया है सोशल मीडिया के लिए साक्षात्कार
Table of Contents
छत्तीसगढ़ Yuva congress सोशल मीडिया का आज रायपुर राजधानी के राजीव भवन में आने वाली नियुक्तियों को लेकर साक्षात्कार किया गया इस साक्षात्कार में 400 से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन किया था इस साक्षात्कार मैं 100 से अधिक युवाओं ने पूरे प्रदेश भर से आकर राजधानी रायपुर के राजीव भवन में भाग लिया साक्षात्कार में Yuva congress के राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन मनु जैन, राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के द्वारा युवाओं का सोशल मीडिया को लेकर साक्षात्कार किया गया।।
Yuva congress साक्षात्कार को लेकर मनु जैन
राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन मनु जैन ने कहा अभी तक सोशल मीडिया में नियुक्तियां संगठन के अन्य नेताओं के रिकमेंडेशन से होती थी पर अब हमने गूगल फॉर्म के माध्यम से सभी युवाओं को मौका देने का कार्य किया है इसमें हमने करीब 2 महीने पहले गूगल फॉर्म जारी किया था और उसमें 400 से अधिक युवाओं ने सोशल मीडिया युवा कांग्रेस में कार्य करने की रुचि दिखाई है और आज पूरे प्रदेश भर से युवा राजीव भवन पहुंचकर साक्षात्कार दिलाने आए हैं और मैं विश्वास करता हूं की आने वाले समय में Yuva congress छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया इकाई आने वाले विधानसभा चुनाव में एक अहम भूमिका निभाएगी।।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा आज करीब 2 महीने पहले हमने गूगल फॉर्म जारी किया था आज उसका साक्षात्कार हो रहा है इससे कोई भी आम युवा जो सोशल मीडिया के माध्यम से Yuva congress में जुड़ना चाहता है आज उन सभी युवाओं को एक निष्पक्ष मौका मिला है और मैं उम्मीद करता हूं कि आज जो भी युवा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त होकर आएंगे वह सभी आने वाले 2023 विधानसभा के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को और 5 साल में किए गए कार्य को अभी तक पहुंचाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:- https://bolchhattisgarh.in/big-tournament-agrawal-sabha-grand-event-of-cricket-will-start/