छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में Congress का 85वा महाधिवेशन होने जा रहा हैं। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। तो वही अब पोस्टर को लेकर आदेश जारी किया गया है। दरअसल कल देर शाम पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने एक आदेश जारी किया है। नवा रायपुर से होर्डिंग्स और कटाउट्स को हटाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। इन मार्गों पर पीसीसी और एआईसीसी से अधिकृत प्रचार सामग्री को ही लगाने की अनुमति है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कही बड़ी बात
छत्तीसगढ़ में Congress के महाधिवेशन के पहले एक पोस्टर वार शुरू चुका है। नया रायपुर की सड़कों पर अधिवेशन स्थल पहुंचने तक बहुत सारे पोस्टर लगे जिनमें कई के चेहरे थे तो कई के चेहरे गायब। जिसे लेकर एक लेटर भी जारी कर दिया गया है। आज मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि
यह पार्टी ने नहीं लगाए यह व्यक्तिगत है। उसमें कुछ व्यवहारिक चूक थी, प्रोटोकॉल की चूक थी उसको भी सुधार किया गया और जैसा रहता है कि राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है एक क्षेत्र विशेष में जैसे हम लोग राज्य स्तर पर कार्यक्रम करते हैं तो कई सारे पोस्टर होते हैं। मगर ऐसी स्थिति ना रहे एक क्षेत्र विशेष में AICC की तरफ से यह निर्णय हुआ है। एक प्रोटोकोल रहे और वह AICC बताएगी की किस प्रकार के और किनके किनके पोस्टर वहां पर लगने हैं। यह जो आदेश जारी हुआ है यह पीसीसी के माध्यम से हुआ है और निर्णय AICC का है।
यह भी देखें : क्लिक करें
Congress ने की बड़ी तैयारी
अखिल भारतीय Congress कमेटी के अधिवेशन के लिए राजधानी पूरे तरीके से सज-धज कर तैयार है। नई राजधानी क्षेत्र में हर जगह विशाल कटआउट विशाल फ्लेक्स और कांग्रेश के झंडों से भरमार Congress के नेताओं का फोटो फ्लेक्स से भरमार ऐसा लगता है कि जैसे पूरे भारत में कांग्रेस की सरकार हो और बहुत बड़ा जश्न मनाया जा रहा है, ऐसा भव्य आयोजन आयोजन स्थल से लेकर एयरपोर्ट रोड, माय फेयर और राजधानी की हर सड़कों पर भव्य नजारा देखने को मिल रहा है।
पोस्टर से मोहन मरकाम का फोटो था गायब
बता दें कि महापौर एजाज ढेबर की ओर से लगाई गई प्रचार सामग्री में तो प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम भी नहीं था। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस में हंगामा मच हुआ है। बुधवार देर शाम PCC के प्रभारी महामंत्री-संगठन रवि घोष ने एक आदेश जारी किया। इसमें उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश के आधार पर कहा है कि जो प्रचार सामग्री लग गई है उसे हटा लेना ठीक होगा, अन्यथा उसे हटा दिया जाएगा।
PCC ने जारी किया आदेश
पीसीसी की ओर से जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक नवा रायपुर में एकात्म पथ से पुरखौती मुक्तांगन के टी पॉइंट तक। मेला ग्राउंड से मेन एंट्री पॉइंट तक और मेफेयर रिसॉर्ट से VVIP एंट्री पॉइंट तक का इलाका महाधिवेशन के लिए आरक्षित शहीद वीर नारायण सिंह नगर का हिस्सा होगा।
यह खबर पढ़ें : https://bolchhattisgarh.in/yogi-strict-bv-srivasan-on-kanpur-incident-users-are-giving-big-abuses-on-twitter/
2 Comments