Quick Feed

“मैं डर गया था, हां सीट बदली…”: मिहिर शाह के कबूलनामे में भी खुला रखा बचने का रास्‍ता

“मैं डर गया था, हां सीट बदली…”: मिहिर शाह के कबूलनामे में भी खुला रखा बचने का रास्‍ता

वर्ली हिट एंड रन केस मामले में  मिहिर की गिरफ्तारी के बाद प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मिहिर शाह ने जुहू बार से वापस बोरीवली और फिर मरीन ड्राइव जाकर वर्ली की तरफ आने की बात कबूल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाजी अली के पास मिहिर ने ड्राइवर से सीट बदलकर कार खुद चलाने लगा था. शुरुआती  पूछताछ में आरोपी ने भी ये कबूल किया है कि ड्राइविंग सीट पर वही था. सूत्रों के मुताबिक, मिहिर शाह ने अपना जुर्म जरूर कबूल लिया है, लेकिन इस कबूलनामे में भी उसने बचने का रास्‍ता खुला रखा है.  आरोपी के मुताबिक, एक्सीडेंट के  बाद वो बहुत डर गया था. उसे डर था कि घरवाले भी उसे डांटेंगे, इसलिए पिता के बांद्रा पहुंचने के पहले ही वो वहां से निकल गया, लेकिन वो घर ना जाकर गोरेगांव अपनी गर्लफ्रेंड के यहां गया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में  गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मिहिर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे के जांच के लिए उसकी पुलिस कस्टडी मांगेगी. 

वर्ली हिट एंड रन केस में पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाजी अली के पास मिहिर ने ड्राइवर से सीट बदलकर कार खुद चलाने लगा था. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने भी ये कबूल किया है कि ड्राइविंग सीट पर वही था.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button