Quick Feed
सामने दिख जाए कोरबा या करैत, तो घबराने के बजाय दिखाएं समझदारी, जानें कैसे बचें
सामने दिख जाए कोरबा या करैत, तो घबराने के बजाय दिखाएं समझदारी, जानें कैसे बचेंजब भी आपका सामना किसी सांप से हो, तो घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. दिमाग को शांत रखें और सांप से पर्याप्त दूरी बना लें. सांप की दिशा में अचानक कोई हरकत न करें. ऐसा करने से सांप अपने बचाव के लिए आक्रामक जाते हैं.
जब भी आपका सामना किसी सांप से हो, तो घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. दिमाग को शांत रखें और सांप से पर्याप्त दूरी बना लें. सांप की दिशा में अचानक कोई हरकत न करें. ऐसा करने से सांप अपने बचाव के लिए आक्रामक जाते हैं.